
नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों भूचाल मचा हुआ है। शिवसेना नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे के बागी होने के बाद अब महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उद्धव सरकार की विदाई लगभग तय है।वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने सूबे में मौजूदा सियासी स्थिति के बीच महाराष्ट्र विधानसभा भंग करने के संकेत दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक उद्धव ठाकरे आज शाम को अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले शिवसेना ने अपने बागी एकनाथ शिंदे को मनाने की हरमुमकिन प्रयास किया। शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे से देर शाम से करीब 20 मिनट तक बातचीत की। लेकिन एकनाथ ने उद्धव ठाकरे के सामने शर्त रखी दी, कि महाराष्ट्र में भाजपा के साथ गठबंधन कर सरकार बनाए। मगर शर्त नहीं मनाने के बाद आखिरकार महाविकास अघाड़ी सरकार की विदाई होते दिख रही है।
वहीं महाराष्ट्र में जारी सियासी हलचल के बीच कांग्रेस नेता कमलनाथ ने उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी है कि शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने शिवसेना प्रमुख से मुलाकात नहीं करने की वजह बताई। हालांकि, कमलनाथ ने कहा कि वो एनसीपी चीफ शरद पवार से मिलने जा रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने कमलनाथ को पर्यवेक्षक रूप में नियुक्त किया है।
#WATCH | Mumbai: “Maharashtra CM Uddhav Thackeray has tested positive for #COVID19,” says Congress Observer for the state, Kamal Nath. pic.twitter.com/wl22yJkXXt
— ANI (@ANI) June 22, 2022
बता दें कि इससे पहले कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल हुए। जहां उन्होंने राज्य की सियासत में मचे बवाल को लेकर चर्चा की। कमलनाथ ने आगे मीडिया से बात करते हुए कहा कि, उन्हें(उद्धव ठाकरे) विश्वास है कि शिवसेना के विधायक उनका साथ देंगे। जो बहुत से लोग चले भी गए हैं, वे ग़लतफहमी में गए हैं, उनका ये विश्वास है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा बर्खास्त करने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है।
उन्हें(उद्धव ठाकरे) विश्वास है कि शिवसेना के विधायक उनका साथ देंगे। जो बहुत से लोग चले भी गए हैं, वे ग़लतफहमी में गए हैं, उनका ये विश्वास है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा बर्खास्त करने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है: कांग्रेस नेता कमलनाथ, मुंबई#MaharashtraPoliticalCrisis
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2022
इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें दक्षिण मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एडमिट करवाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।