News Room Post

Ajit Pawar On Sharad Pawar: अजित पवार ने शरद पवार के बारे में किया विस्फोटक दावा, जानिए एनसीपी में टूट पर क्या बोले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम

ajit pawar and sharad pawar

पुणे। शरद पवार और उनकी एनसीपी धड़े के नेता आरोप लगाते हैं कि अजित पवार ने पार्टी तोड़ी और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बन गए। शरद पवार के खास नेता जितेंद्र आव्हाड ने तो बीते दिनों एख जनसभा में अजित पवार को इस मसले पर पॉकेटमार तक कह दिया था। अब अजित पवार ने अंग्रेजी अखबार द हिंदू को दिए इंटरव्यू में एक विस्फोटक खुलासा किया है। अखबार को दिए इंटरव्यू में अजित पवार ने एनसीपी के मसले पर दावा किया कि उन्होंने शरद पवार को नहीं छोड़ा। अजित पवार ने दावा किया कि एनसीपी के सभी विधायकों ने फैसला किया था और शरद पवार को चिट्ठी लिखी थी। इस पर शरद पवार ने बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ जाने की मंजूरी दी थी।

अजित पवार ने कहा कि विधायकों की वो चिट्ठी अब भी उनके पास है। अजित पवार ने अखबार से कहा कि इस मसले पर आगे कुछ और कहकर वो नई समस्या पैदा नहीं करना चाहते। ये पूछे जाने पर कि क्या शरद पवार के साथ सुलह की संभावना है, अजित पवार ने अखबार से कहा कि वो काल्पनिक सवालों का जवाब नहीं देना चाहते। उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी और शिवसेना के साथ गठबंधन में तो हैं, लेकिन धर्मनिरपेक्षता नहीं छोड़ी है। अजित पवार ने बताया कि उनका लक्ष्य महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति के लिए ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का है। अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उनका सबकुछ दांव पर है। लोकसभा चुनाव में महायुति को कम सीटें मिलने के बारे में अजित पवार ने कहा कि गलतियों को सुधारा गया है। उन्होंने ये दावा भी किया कि महाराष्ट्र में अब माहौल अलग है।

द हिंदू ने अजित पवार से सीएम बनने की आकांक्षा पर भी सवाल पूछा। इस पर एनसीपी धड़े के नेता ने कहा कि वो इस तरह के नहीं हैं कि आकांक्षाओं को छिपाएं। अजित पवार ने कहा कि सीएम बनने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। अगर वो कुछ कहेंगे, तो गठबंधन के सहयोगी परेशान होंगे। साथ ही अजित पवार ने ये कहा कि बिहार की तरह गठबंधन मे शामिल छोटी पार्टी से सीएम का उम्मीदवार चुना जाएगा। बीते दिनों ही अजित पवार गुट के नेता नवाब मलिक ने दावा किया था कि एनसीपी नेता किंगमेकर बनकर उभरेंगे। ऐसे में अजित पवार का ये बयान अहम माना जा रहा है।

Exit mobile version