News Room Post

Maharashtra: किसान आंदोलन पर MVA की राजनीति जारी, दिग्गजों के ट्वीट की जांच कराएगी महाराष्ट्र सरकार

uddhav thackeray

नई दिल्ली। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) ने भारत में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन का समर्थन किया। वहीं किसान आंदोलन को लेकर रिहाना के विवादास्पद ट्वीट के बाद भारत के कई मशहूर हस्तियों ने उनका जमकर विरोध किया। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar ), स्वर कोकिला लता मंगेश्कर (lata Mangeshkar), फिल्म अभिनेता अजय देवगन, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी समेत कई दिग्गजों ने रिहाना के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उनकी जमकर क्लास भी लगाई। साथ ही उन्होंने भारत के आंतरिक मामले से दूर रहने की भी सलाह दी थी। लेकिन इन सबके बीच महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार अब इस मुद्दे पर भी राजनीति करने बाज नहीं आई।

दरअसल महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने फिल्मी दुनिया और खेल जगत के दिग्गजों के ट्वीट्स की जांच के निर्देश दिए हैं। सोमवार को महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने इसके संकेत दिए हैं। खास बात ये है कि महाराष्ट्र सरकार ने जिन लोगों के ट्विटर खातों की जांच के आदेश दिए हैं उनमें भारत रत्न से सम्मानित प्रसिद्ध गायिका लता मंगेश्कर  तथा दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार रिहाना के ट्वीट पर रिएक्शन में हुए ट्वीट्स की जांच करेगी। जांच में इस बात का पता लगाया जाएगा कि समाज की इन दिग्गज हस्तियों ने जो ट्वीट किए थे, वे कहीं केंद्र सरकार के दबाव में तो नहीं किए।

हालांकि दिग्गज हस्तियों के ट्वीट्स की जांच कराने को लेकर ठाकरे सरकार अब सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई। इतना ही नहीं लोगों ने महाराष्ट्र सरकार की ट्विटर पर जमकर खिचाई कर डाली।

रिहाना का ट्वीट क्या था?

दरअसल रिहाना ने ट्वीट कर लिखा, ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’ इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में #FarmersProtest को भी दर्ज किया है।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘भारत की संप्रभुता से किसी भी तरह का कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता है। बाहरी ताकतें इसे देख तो सकती हैं, लेकिन इसमें हिस्सा नहीं ले सकती हैं। भारत को भारतीय जानते हैं और भारत को लेकर फैसले ले सकते हैं। एक देश के तौर पर हम एक रहते हैं।’

इससे पहले प्रज्ञान ओझा ने रिहाना को जवाब देते हुए ट्वीट किया था, ‘मेरा देश हमारे किसानों पर गर्व करता है और जानता है कि वे कितने महत्वपूर्ण हैं। मुझे विश्वास है कि इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। हमें हमारे अंदरूनी मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति को नाक घुसेड़ने की जरूरत नहीं है।’

पार्श्व गायिका लता मंगेशकर ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सरकार के रुख का समर्थन करते हुए कहा कि देश समस्याओं का सौहार्द्रपूर्ण तरीके से समाधान करने में सक्षम है।

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ‘किसान हमारे देश का एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनके मुद्दों को हल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मतभेद पैदा करने वाले किसी व्यक्ति पर ध्यान देने के बजाय एक सौहार्दपूर्ण संकल्प का समर्थन करें।’

अजय देवगन

अजय देवगन ने लिखा है, भारत और भारत की पॉलिसीज के खिलाफ किसी झूठे प्रोपागैंडा में मत आइए। इस घड़ी में बिना किसी झगड़े के एकजुट होने की जरूरत है।

कंगना रनौत

कंगना रनौत ने करारा जवाब देते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि- कोई भी इस बारे में बात नहीं कर रहा है, क्योंकि वे किसान नहीं, आतंकवादी हैं। ये भारत को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चीन हमारे कमजोर टूटे हुए राष्ट्र को अपने कब्जे में ले सके और इसे अमेरिका की तरह ही चीनी उपनिवेश बना सके..। चुप हो जाओ तुम मूर्ख, हम आपकी तरह अपना देश नहीं बेच रहे हैं।

Exit mobile version