News Room Post

Maharashtra: भ्रष्टाचार के खिलाफ नकेल कसने के लिए महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, लोकायुक्त बिल लाएगी

BJP leader Devendra Fadnavis and Eknath Shinde

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ नकेल कसने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शिंदे सरकार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में लोकायुक्त बिल लाएगी। जब ये बिल पास हो जाएगा, तो इसके तहत मुख्यमंत्री समेत सभी बड़े पद लोकायुक्त के अधीन होंगे। बता दें कि समाजसेवी अन्ना हजारे (Anna Hazare) इसकी लंबी समय मांग कर रहे थे। अन्ना हजारे ने साल 2016 में लोकायुक्त बिल को लेकर रालेगण सिद्धि में अनशन भी किया था। लेकिन आज उसे अब महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने मान लिया है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis) ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी है।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ”लोकायुक्त बिल इसी सत्र में लाया जाएगा। अन्ना हजारे ने मांग की थी कि राज्य में अधिकारिता प्राप्त करने वाला लोकायुक्त का कानून आना चाहिए। हमने अन्ना हजारे की कमेटी बनाई थी, जो सिफारिश दी है उसको स्वीकारा है और ये कानून तैयार किया है।”

राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हम पूरी पारदर्शिता के साथ सरकार चलाएंगे। हम महाराष्ट्र को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे, इसलिए हमने राज्य में लोकायुक्त कानून लाने का फैसला किया है।

 

Exit mobile version