नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से कोई खुश हो या ना हो, लेकिन बीजेपी की हार से जरूर कुछ लोगों की खुशी अपने चरम पर पहुंच चुकी है और ऐसे ही लोगों में से हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। बीजेपी की हुई हार से ममता बनर्जी बेहद गदगद नजर आई। उन्होंने कांग्रेस को जीत की बधाई देना जरूरी नहीं समझा, लेकिन बीजेपी पर निशाने साधने से गुरेज नहीं किया और लगे हाथों उन्होंने बीजेपी हटाओ और देश बचाओ का नारा भी लगा लिया।
ममता बनर्जी ने कर्नाटक में बीजेपी की जीत पर कहा कि परिवर्तन के पक्ष में निर्णायक जनादेश के लिए कर्नाटक के लोगों को मेरा सलाम !! क्रूर अधिनायकवादी और बहुसंख्यकवादी राजनीति परास्त है !! जब लोग बहुलता और लोकतांत्रिक ताकतों को जीतना चाहते हैं, तो हावी होने के लिए कोई केंद्रीय डिजाइन उनकी सहजता को दबा नहीं सकता है: यह कहानी का नैतिक है, कल के लिए सबक।
My salutations to the people of Karnataka for their decisive mandate in favour of change!! Brute authoritarian and majoritarian politics is vanquished!! When people want plurality and democratic forces to win, no central design to dominate can repress their spontaneity : that is…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 13, 2023
तो ममता बनर्जी के ट्वीट में आपको कांग्रेस की बधाई देने के संदर्भ में एक भी शब्द नहीं दिखा होगा, लेकिन बीजेपी की हार को लेकर उनके मन में हो रही प्रसन्नता का आकलन आप सहज ही कर सकते हैं। वहीं, मीडिया से मुखातिब होने क्रम में ममता ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के प्रदर्शन पर भी अपनी भविष्यवाणी कर दी। उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी चुनाव हारने जा रही है। अब बीजेपी का सूपड़ा साफ होने जा रहा है। उधर, राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमने नफरत की गलियों में मोहब्बत की दुकानें खोल दीं। यह लड़ाई आम जनता और पूंजीवादी ताकतों के बीच थी, जिसमें आम आदमी की जीत हुई है। उधर, प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर कांग्रेस को जीत की बधाई दी थी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहने से गुरेज नहीं किया कि यह चुनाव राहुल गांधी की अगुवाई में लड़ा गया है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में कर्नाटक का सियासी परिदृश्य कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।