newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka Election Results: ‘BJP हटाओ देश बचाओ’, कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से गदगद ममता बनर्जी, भाजपा पर साधा निशाना

Karnataka Election Results: ममता बनर्जी के ट्वीट में आपको कांग्रेस की बधाई देने के संदर्भ में एक भी शब्द नहीं दिखा होगा, लेकिन बीजेपी की हार को लेकर अपने मन हो रही प्रसन्नता का आकलन आप सहज ही कर सकते हैं। वहीं, मीडिया से मुखातिब होने क्रम में ममता ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के प्रदर्शन पर भी अपनी भविष्यवाणा कर दी। उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी चुनाव हारने जा रही है।

नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से कोई खुश हो या ना हो, लेकिन बीजेपी की हार से जरूर कुछ लोगों की खुशी अपने चरम पर पहुंच चुकी है और ऐसे ही लोगों में से हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। बीजेपी की हुई हार से ममता बनर्जी बेहद गदगद नजर आई। उन्होंने कांग्रेस को जीत की बधाई देना जरूरी नहीं समझा, लेकिन बीजेपी पर निशाने साधने से गुरेज नहीं किया और लगे हाथों उन्होंने बीजेपी हटाओ और देश बचाओ का नारा भी लगा लिया।

BJP Congress

 

ममता बनर्जी ने कर्नाटक में बीजेपी की जीत पर कहा कि परिवर्तन के पक्ष में निर्णायक जनादेश के लिए कर्नाटक के लोगों को मेरा सलाम !! क्रूर अधिनायकवादी और बहुसंख्यकवादी राजनीति परास्त है !! जब लोग बहुलता और लोकतांत्रिक ताकतों को जीतना चाहते हैं, तो हावी होने के लिए कोई केंद्रीय डिजाइन उनकी सहजता को दबा नहीं सकता है: यह कहानी का नैतिक है, कल के लिए सबक।

तो ममता बनर्जी के ट्वीट में आपको कांग्रेस की बधाई देने के संदर्भ में एक भी शब्द नहीं दिखा होगा, लेकिन बीजेपी की हार को लेकर उनके मन में हो रही प्रसन्नता का आकलन आप सहज ही कर सकते हैं। वहीं, मीडिया से मुखातिब होने क्रम में ममता ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के प्रदर्शन पर भी अपनी भविष्यवाणी कर दी। उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी चुनाव हारने जा रही है। अब बीजेपी का सूपड़ा साफ होने जा रहा है। उधर, राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमने नफरत की गलियों में मोहब्बत की दुकानें खोल दीं। यह लड़ाई आम जनता और पूंजीवादी ताकतों के बीच थी, जिसमें आम आदमी की जीत हुई है। उधर, प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर कांग्रेस को जीत की बधाई दी थी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहने से गुरेज नहीं किया कि यह चुनाव राहुल गांधी की अगुवाई में लड़ा गया है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में कर्नाटक का सियासी परिदृश्य कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।