News Room Post

Manish Sisodia In SC: शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया ने रिहाई के लिए किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, आज दोपहर बाद सुनवाई

supreme court and manish sisodia

नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अब शराब घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में अपनी गिरफ्तारी और सीबीआई की जांच के तरीके को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सिसोदिया की अर्जी पर आज दोपहर बाद सुनवाई होगी। मनीष सिसोदिया को 8 घंटे की पूछताछ के बाद रविवार रात सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। सिसोदिया को सोमवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से 5 दिन की रिमांड पर जांच एजेंसी को दिया गया था।

मनीष सिसोदिया को अब 4 मार्च को सीबीआई कोर्ट में पेश होना है। जिससे पहले उनकी तरफ से सुप्रीम कोर्ट से राहत की गुहार लगाई गई है। सिसोदिया लगातार दावा करते रहे हैं कि उनके खिलाफ शराब घोटाला मामले में कोई सबूत नहीं हैं। वहीं, सीबीआई का कहना है कि मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं दे रहे। उन्होंने तमाम फोन और सिम कार्ड बदले और नष्ट किए। बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया के कम्प्यूटर से फोरेंसिक साइंस लैब के जरिए शराब नीति से संबंधित डिलीट किए गए चैट और फाइलों को सीबीआई ने फिर निकलवाने में सफलता हासिल की है।

मनीष सिसोदिया के अलावा शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने और भी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिसोदिया को सीबीआई ने नंबर एक आरोपी बनाया था। उनके घर पर सीबीआई ने छापा भी मारा था। मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर भी सीबीआई ने खंगाले थे। इस मामले में बीजेपी हमलावर है। बीजेपी ने पूछा है कि जब दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने सीबीआई जांच के आदेश दिए, तो तुरंत आम आदमी पार्टी की सरकार ने आखिर नई शराब नीति को रद्द कर पुरानी नीति क्यों लागू की। बीजेपी का कहना है कि इसी कदम से घोटाले की बू आती है।

Exit mobile version