News Room Post

Manish Sisodia: सीबीआई पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया बोले- जेल जाने की परवाह नहीं, सीएम केजरीवाल ने की ईश्वर से ये प्रार्थना

arvind kejriwal and manish sisodia

नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज कथित शराब घोटाला मामले में सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश होना है। सीबीआई दफ्तर जाने से पहले मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ये भी लिखा है कि जेल जाने से भी उनको परवाह नहीं है। सिसोदिया ने कहा है कि जांच में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने लिखा है कि लाखों बच्चों का प्यार और करोड़ों भारतीयों का आशीर्वाद उनके साथ है। मनीष सिसोदिया ने भगत सिंह का नाम लिया है और कहा है कि देश के लिए भगत सिंह भी फांसी पड़ चढ़े थे। झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना छोटी चीज है।

मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट पर उनके बॉस और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का भी रिएक्शन आया है। केजरीवाल ने सिसोदिया के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा है कि मनीष के साथ भगवान हैं। लाखों बच्चों और उनके माता-पिता की दुआएं हैं। केजरीवाल ने लिखा है कि जेल जाना गलत नहीं, ये भूषण यानी सम्मान की बात है। उन्होंने आगे ये लिखा है कि प्रभु से कामना है कि मनीष जल्द जेल से लौटें। कुल मिलाकर मनीष सिसोदिया और केजरीवाल, दोनों को ही लग रहा है कि सीबीआई आज गिरफ्तारी कर सकती है।

बता दें कि सीबीआई ने आरोप लगाया है कि नई शराब नीति की वजह से बेचने वालों को फायदा और दिल्ली सरकार को 400 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ। कथित शराब घोटाले में सीबीआई पहले भी मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर चुकी है। सिसोदिया के घर पर भी सीबीआई ने छापा मारा था। उनके बैंक लॉकर भी खंगाले थे। मनीष सिसोदिया लगातार कहते रहे हैं कि सीबीआई को उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। हालांकि, सीबीआई ने भी कहा था कि उसने शराब घोटाले में किसी को भी क्लीनचिट नहीं दी है। मनीष सिसोदिया को कुछ दिन पहले भी पूछताछ के लिए सीबीआई ने तलब किया था। तब सिसोदिया ने बजट की तैयारी की बात कहकर मोहलत मांगी थी।

Exit mobile version