News Room Post

‘दिल्ली में सिर्फ दिल्लीवालों का इलाज’ वाले फैसले पर केजरीवाल पर बरसे मनोज तिवारी, ट्वीट कर कही ये बात

Arvind Kejriwal Manoj Tiwari

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने फैसला किया है कि अब दिल्ली में सिर्फ दिल्लीवालों का ही इलाज होगा। जिसके बाद बाहर से आने वाले लोगों को दिल्ली में इलाज करवाने में दिक्कतों का सामना करना होगा। हालांकि ये फैसला दिल्ली सरकार के सरकारी हॉस्पिटल और प्राइवेट हॉस्पिटलों में ही लागू होगा, बाकी केंद्र सरकार के हॉस्पिटल सभी के लिए खुले होंगे।

इसको लेकर दिल्ली भाजपा के सांसद और दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है। ट्वीट में मनोज तिवारी ने लिखा है कि, “कोई दिल्ली में कोरोना का इलाज कराने क्यों आएगा जब यहाँ की हेल्थ व्यवस्था ही लाचार हो गयी है, जो किसी भी प्रदेश के हैं और दिल्ली में रह रहे हैं-उनके इलाज की ज़िम्मेदारी से भागने नही देंगे केजरीवाल जी..और हां super speciality treatments के लिए आप रोक कैसे सकते है..#Shame”

बता दें कि रविवार को दिल्ली सरकार ने कैबिनेट बैठक में फैसला लिया कि दिल्ली सरकार के अंतर्गत आनेवाले हॉस्पिटल और दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटलों में सिर्फ दिल्ली के लोगों का इलाज होगा। वहीं केंद्र सरकार के हॉस्पिटल जैसे एम्स, सफरदरजंग और राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) में सभी लोगों का इलाज हो सकेगा, जैसा अबतक होता भी आया है।

इस फैसले को लेकर केजरीवाल ने बताया कि, कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल जो स्पेशल सर्जरी करते हैं जो कहीं और नहीं होती उनको करवाने देशभर से कोई भी दिल्ली आ सकता है, उसे रोक नहीं होगी।

Exit mobile version