newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘दिल्ली में सिर्फ दिल्लीवालों का इलाज’ वाले फैसले पर केजरीवाल पर बरसे मनोज तिवारी, ट्वीट कर कही ये बात

इस फैसले को लेकर केजरीवाल ने बताया कि, कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल जो स्पेशल सर्जरी करते हैं जो कहीं और नहीं होती उनको करवाने देशभर से कोई भी दिल्ली आ सकता है, उसे रोक नहीं होगी।

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने फैसला किया है कि अब दिल्ली में सिर्फ दिल्लीवालों का ही इलाज होगा। जिसके बाद बाहर से आने वाले लोगों को दिल्ली में इलाज करवाने में दिक्कतों का सामना करना होगा। हालांकि ये फैसला दिल्ली सरकार के सरकारी हॉस्पिटल और प्राइवेट हॉस्पिटलों में ही लागू होगा, बाकी केंद्र सरकार के हॉस्पिटल सभी के लिए खुले होंगे।

delhi covid Dedicated hospitals

इसको लेकर दिल्ली भाजपा के सांसद और दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है। ट्वीट में मनोज तिवारी ने लिखा है कि, “कोई दिल्ली में कोरोना का इलाज कराने क्यों आएगा जब यहाँ की हेल्थ व्यवस्था ही लाचार हो गयी है, जो किसी भी प्रदेश के हैं और दिल्ली में रह रहे हैं-उनके इलाज की ज़िम्मेदारी से भागने नही देंगे केजरीवाल जी..और हां super speciality treatments के लिए आप रोक कैसे सकते है..#Shame”

Manoj Tiwari kejriwal tweet

बता दें कि रविवार को दिल्ली सरकार ने कैबिनेट बैठक में फैसला लिया कि दिल्ली सरकार के अंतर्गत आनेवाले हॉस्पिटल और दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटलों में सिर्फ दिल्ली के लोगों का इलाज होगा। वहीं केंद्र सरकार के हॉस्पिटल जैसे एम्स, सफरदरजंग और राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) में सभी लोगों का इलाज हो सकेगा, जैसा अबतक होता भी आया है।

Arvind Kejriwal and Manoj Tiwari

इस फैसले को लेकर केजरीवाल ने बताया कि, कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल जो स्पेशल सर्जरी करते हैं जो कहीं और नहीं होती उनको करवाने देशभर से कोई भी दिल्ली आ सकता है, उसे रोक नहीं होगी।