News Room Post

Sidhu Moose Wala Postmortem: मूसेवाला के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो रहे कई चौंकाने वाले खुलासे, शरीर पर गोलियों के इतने निशान कि….

SIDDHU MOOSEWALA

नई दिल्ली। बीते दिनों हुई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने पूरे देश में तहलका मचा कर रख दिया था। इस कत्ल के बाद एक बार फिर से पंजाब में गैंगवार की खबरों ने सबको डरा कर रख दिया है। सिद्धू मूसेवाला की उनको गांव की तरफ जाते वक्त किसी अज्ञान हमलावरों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ और दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने ली। गौरतलब है कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला सहित 424 अन्य लोगों की पंजाब के भगवंत मान सरकार ने हत्या के एक दिन पहले ही सुरक्षा वापस ले ली थी।

इसके बाद विपक्ष सहित कई आम लोगों ने भी सिद्धू मूसेवाला की मौत के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। अब पंजाब सरकार को कोर्ट ने भी उनके इस काम के लिए लताड़ लगाई है, जिसके बाद पंजाब सरकार ने जिन वीआईपी लोगों की सुरक्षा को वापस लिया था, एक बार फिर से इन लोगों की सुरक्षा को बहाल करने का फैसला किया है। इन सब के बाद अब सिद्धू मूसेवाला के पोस्टमार्टम की एक रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट में कई नई बातें सामने आ रही हैं।

 हमले के 15 मिनट बाद हो गई मृत्यु

सिद्धू मूसेवाला के पोर्टमार्टम रिपोर्ट से कई नए खुलासे हो रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल रहा है कि मूसेवाला की गोली लगने के 15 मिनट बाद ही मृत्यु हो चुकी थी और उनके शरीर पर गोली लगने के 19 घाव भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि हमले के बाद सिद्धू मूसेवाला की दाई ओर की पसलियां टूट गई थी और लीवर फट गया था।

वहीं, दूसरी तरफ हमले के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने बताया था कि जब सिद्धू मूसेवाला को उन लोगों ने गाड़ी से बाहर निकाला तो उस वक्त उनकी सांसे चल रही थी। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला को गाड़ी से निकालने में ही करीब 10 से 15 मिनट लग गए थे।

Exit mobile version