News Room Post

Mayawati Supported Akash Anand : आकाश आनंद का बढ़ाएं हौसला, मायावती ने बीएसपी कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश

Mayawati Supported Akash Anand : बीएसपी चीफ मायावती ने भतीजे आकाश को पार्टी से निकालने और उनको वापस पार्टी में लेने के अपने फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि कभी-कभी पार्टी हित में कुछ गंभीर फैसले लेने पड़ते हैं। आकाश को लेकर गलत प्रचार करने वालों से मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सावधान किया।

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने पार्टी नेताओं को निर्देश दिया है कि आकाश आनंद का हौसला बढ़ाएं, उन्हें पूरा आदर सम्मान दें ताकि वह पार्टी के कार्यों में पूरे जी-जान से जुट सकें। मायावती ने आकाश को बीएसपी से निकालने और उनको वापस पार्टी में लेने के अपने फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि कभी-कभी पार्टी हित में कुछ गंभीर फैसले लेने पड़ते हैं। मायावती ने आकाश आनंद को लेकर गलत प्रचार करने वालों से पार्टी कार्यकर्ताओं को सावधान किया।

बीएसपी चीफ ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, कुछ लोग अपनी नासमझी, जोश और लापरवाही या विरोधी पार्टियों के षड्यंत्र के बहकावे में आकर काफी गलती कर बैठते हैं। जिस कारण से पार्टी हित में उनके खिलाफ कड़े फैसले लेने पड़ते हैं। कई बार ऐसे लोगों पार्टी की जिम्मेदारी से अलग किया जाता है और व गम्भीर मामलों में पार्टी से निकालना भी पड़ता है। पार्टी से निकाले जाने के बाद कुछ लोगों में परिवर्तन आने और उनके द्वारा माफी मांगने के बाद उन्हें फिर से पार्टी व मूवमेन्ट के हित में साथ भी लेना पड़ता है। जबसे बहुजन समाज पार्टी बनी है तो ऐसा किया जाता रहा है। ऐसे कई नेता हैं जिन्हें पार्टी से कई-कई बार निकाला भी है और उन्हें वापस भी लिया है। ऐसा अन्य पार्टियों में भी होता है।

मायावती ने आगे कहा, लेकिन आकाश आनन्द के मामले में विशेषकर बहुजन समाज के कुछ स्वार्थी व बिकाऊ लोग, जिन्होंने पार्टी के वोटों को बांटने और बीएसपी को कमज़ोर करने के लिए अपनी पार्टी व संगठन आदि बनाये हुए हैं। ऐसे लोग आकाश आनंद को लेकर मीडिया में आए दिन काफी गलत प्रचार करते रहते हैं। ऐसे अवसरवादी व स्वार्थी तत्वों से पार्टी के लोग सतर्क रहें तथा आकाश आनंद का हौंसला भी ज़रूर बढ़ाएं ताकि वह पार्टी के कार्यों में पूरे जी-जान से जुट जाएं। इसी प्रकार, पार्टी में अन्य जो भी लोग वापस लिए गए हैं उन्हें भी पूरा आदर-सम्मान दिया जाए, जो पार्टी हित में है।

 

Exit mobile version