News Room Post

मेरठ में हॉटस्पॉट सील करने पहुंची पुलिस पर हुआ पथराव, सिटी मजिस्ट्रेट और दरोगा हुए घायल

मेरठ। कोरोनावायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया पस्त हो चुकी है। मगर भारत में कोरोना के खिलाफ जंग में कुछ अपने ही लोग साथ नहीं दे रहे हैं। ऐसे लोग कभी स्वास्थ्यकर्मियों तो कभी पुलिस विभाग के साथ अभद्रता कर रहे हैं। बेशक ये कोरोना योद्धा आम जनता को इस नए खतरे से बचाने के लिए अपने परिवारों से बेहद दूर तैनात हैं मगर फिर भी लोग इनका सम्मान करने की बजाय इनके साथ कभी मारपीट तो कभी पथराव तक कर रहे हैं।

ऐसी ही एक घटना हाल ही में मेरठ से सामने आई है जहां मेरठ के जली कोठी क्षेत्र में हॉटस्पॉट सील करने पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया है और पुलिस की टीम पर लोगों ने जोरदार हमला किया है। इस पथराव की घटना के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट और दरोगा के हाथ में ईंट से चोट भी लगी है। पुलिस की टीम इस इलाके को सील करने पहुंची थी क्योंकि यहां से कल इलाके के तीन जमाती कोविड-19 पॉजिटिव मिले थे।

इसके बाद एहतियातन पुलिस इलाका सील करने पहुंची तो लोगों ने विरोध कर दिया। लोग जब पथराव करने लगे तो कई थानों की पुलिस फोर्स ने पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा। इस घटना में एक इमाम समेत चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और सभी पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले इंदौर में भी स्वास्थ्य कर्मचारियों पर कुछ लोगों ने पथराव किया था। जिसके बाद उन लोगों पर भी कार्रवाई की गई थी।

Exit mobile version