News Room Post

Mehbooba Mufti: इधर शिवराज सरकार ने खरगोन के आरोपियों पर चलाया बुलडोजर, उधर मुफ्ती का छलका दर्द तो लोगों ने ऐसे दिए रिएक्शन

Mehbooba Mufti: ट्वीट में पीडीपी प्रमुख मुफ्ती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा, ''भाजपा जिस प्रतिशोध से भारत के संविधान को ठेस पहुंचा रही है, वह अब अल्पसंख्यकों के घरों तक पहुंच गई है। भाजपा नेता मुसलमानों से सब कुछ छीनने में एक-दूसरे से आगे निकल रहे हैं, चाहे वो उनका घर हो, आजीविका या सम्मान हो।''

Bulldozer and Mehbooba

नई दिल्ली। रामनवमी के मौके पर देशभर के कई राज्यों में हिंसा की खबरें सामने आई थी। वहीं मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) में भी रामनवमी के अवसर पर निकाले गए शांतिपूर्ण जुलूस के दौरान हिंसा भड़की उठी थी। इस दौरान उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की थी। वहीं खरगोन हिंसा को लेकर जमकर सियासत भी हो रही है। एक तरफ जहां कांग्रेस समेत विपक्षी दल इस मसले को लेकर राजनीतिक तूल देने की कोशिश कर रहे हैं और सरकार पर हमला बोल रहे हैं। वहीं अब जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने भी रामनवमी खरगोन के दौरान हुई हिंसा को लेकर अपनी राय रखी है। सोशल मीडिया के जरिए महबूबा मुफ्ती का दर्द छलका है और खास बात ये है कि उन्होंने अपने ट्वीट में एक बुलडोजर द्वारा घर ढहाने की तस्वीर भी साझा की है।

ट्वीट में पीडीपी प्रमुख मुफ्ती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा, ”भाजपा जिस प्रतिशोध से भारत के संविधान को ठेस पहुंचा रही है, वह अब अल्पसंख्यकों के घरों तक पहुंच गई है। भाजपा नेता मुसलमानों से सब कुछ छीनने में एक-दूसरे से आगे निकल रहे हैं, चाहे वो उनका घर हो, आजीविका या सम्मान हो।”

लोगों का रिएक्शन-

अब महूबबा मुफ्ती के इस ट्वीट पर लोग अपनी राय रख रहे है और पीडीपी प्रमुख को जमकर खरी खोटी भी सुना रहे है।

बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन में हुए दंगे को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हिंसा में जिन लोगों के घर जले है वो चिंता ना करें, मामा फिर से घर बनवाएगा। मगर जिसने घर जलाए है उनसे वसूली की जाएगी,छोडूंगा नहीं।

Exit mobile version