News Room Post

MiG-29 Aircraft Crash In Agra : आगरा में मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित, एयरफोर्स ने दिए जांच के आदेश

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 विमान आज आगरा के पास एक गांव के खेत में क्रैश हो गया। जैसे ही विमान जमीन से टकराया उसमें आग लग गई। गनीमत ये रही कि दोनों पायलटों विमान के जमीन से टकराने से पहले ही कूद गए जिससे उनकी जान बच गई। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए वायुसेना की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए हैं। विमान हादसे की जानकारी मिलते ही आगरा कैंट से सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वायुसेना के मुताबिक इस विमान ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी। यह विमान अपनी नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>VIDEO | Indian Air Force&#39;s MiG-29 fighter jet, which took off from Adampur in Punjab, crashes near Agra. The pilot and co-pilot ejected safely from the plane. Details awaited.<br><br>(Source: Third Party)<br>(Full video available on PTI Videos – <a href=”https://t.co/n147TvrpG7″>https://t.co/n147TvrpG7</a>) <a href=”https://t.co/KFOHIUHSFK”>pic.twitter.com/KFOHIUHSFK</a></p>&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1853406425533616294?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 4, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

भारतीय वायुसेना की ओर से इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि विमान से सुरक्षित रूप से बाहर निकलने से पहले, पायलट और सह पायलट ने यह सुनिश्चित किया कि विमान आबादी वाली जगह पर क्रैश न हो जिससे किसी के जीवन या संपत्ति को नुकसान पहुंचे। दोनों पायलटों ने बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को खेतों की तरफ ले गए उसके बाद उन्होंने विमान से छलांग लगाई। यह दुर्घटना क्यों हुई इस बात का पता लगाने के लिए वायुसेना द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>A MiG-29 aircraft of the IAF crashed near Agra during a routine training sortie today, after encountering a system malfunction. The pilot manoeuvered the aircraft to ensure no damage to life or property on ground, before ejecting safely.<br><br>An enquiry has been ordered by the IAF,…</p>&mdash; Indian Air Force (@IAF_MCC) <a href=”https://twitter.com/IAF_MCC/status/1853407777420353982?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 4, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

इस विमान हादसे का वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता कि जमीन पर गिरने के बाद विमान जलता हुआ दिखाई दे रहा है। जैसे ही विमान क्रैश हुआ वहां बहुत ही जोर की आवाज हुई। आवाज सुनकर गांव के लोग भागते हुए घटनास्थल की ओर पहुंचे। इससे पहले इसी साल सितम्बर में राजस्थान के बाड़मेर में एक मिग-29 लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस हादसे में भी पायलट ने विमान से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली थी। मिग-29 लड़ाकू विमानों को 1987 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था।

Exit mobile version