newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MiG-29 Aircraft Crash In Agra : आगरा में मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित, एयरफोर्स ने दिए जांच के आदेश

MiG-29 Aircraft Crash In Agra : विमान हादसे की जानकारी मिलते ही आगरा कैंट से सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वायुसेना के मुताबिक इस विमान ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी। यह विमान अपनी नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 विमान आज आगरा के पास एक गांव के खेत में क्रैश हो गया। जैसे ही विमान जमीन से टकराया उसमें आग लग गई। गनीमत ये रही कि दोनों पायलटों विमान के जमीन से टकराने से पहले ही कूद गए जिससे उनकी जान बच गई। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए वायुसेना की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए हैं। विमान हादसे की जानकारी मिलते ही आगरा कैंट से सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वायुसेना के मुताबिक इस विमान ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी। यह विमान अपनी नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

भारतीय वायुसेना की ओर से इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि विमान से सुरक्षित रूप से बाहर निकलने से पहले, पायलट और सह पायलट ने यह सुनिश्चित किया कि विमान आबादी वाली जगह पर क्रैश न हो जिससे किसी के जीवन या संपत्ति को नुकसान पहुंचे। दोनों पायलटों ने बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को खेतों की तरफ ले गए उसके बाद उन्होंने विमान से छलांग लगाई। यह दुर्घटना क्यों हुई इस बात का पता लगाने के लिए वायुसेना द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

इस विमान हादसे का वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता कि जमीन पर गिरने के बाद विमान जलता हुआ दिखाई दे रहा है। जैसे ही विमान क्रैश हुआ वहां बहुत ही जोर की आवाज हुई। आवाज सुनकर गांव के लोग भागते हुए घटनास्थल की ओर पहुंचे। इससे पहले इसी साल सितम्बर में राजस्थान के बाड़मेर में एक मिग-29 लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस हादसे में भी पायलट ने विमान से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली थी। मिग-29 लड़ाकू विमानों को 1987 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था।