News Room Post

परदेस में फंसे मजदूर का भावुक गाना हो रहा वायरल, सुनकर रो देंगे आप

migrant worker sing song

नई दिल्ली। लॉकडाउन में फंसे मजदूर पैदल ही अपने गृह राज्य और घरों को जाने के लिए मजबूर हैं। देशभर में पैदल जा रहे मजदूरों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया से मीडिय खबरों तक देखने को मिल रही है। इन सबके बीच एक ऐसे मजदूर का वीडियो वायरल हो रहा है जो लॉकडाउन में फंसने के कारण अपने घर परिवार को एक गीत के जरिए याद कर रहा है।

बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मजदूर के द्वारा गाए जा रहे इस गाने में कमाने खाने की जद्दोजहद में फंसने से घर परिवार से दूर परदेस रहने का दर्द साफ बयां हो रहा है। वो शिकायत नहीं कर रहा, बस सरकार से निवेदन कर रहा है कि सरकार उसे घर पहुंचा दे।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच सबसे ज्यादा परेशानी दूर दराज के राज्यों में काम कर मजदूरों के साथ हो रही है। कामकाज बंद होने के चलते भूखे मरने की नौबत आने पर ये मजदूर लाखों की तादाद में पैदल ही घर लौटने पर मजबूर हैं।

हालांकि केंद्र और राज्य सरकारें मजदूरों की घर वापसी को लेकर हरसंभव प्रयत्न कर रही हैं लेकिन फिर भी लाखों मजदूर पैदल काफिलों में सैंकड़ों किलोमीटर का सफर कड़ी धूप और बारिश के बीच करने के मजबूर है। हर किसी के मन में बस एक ही आस है, घर पहुंच जाएं, अपने गांव पहुंच जाएं।

Exit mobile version