News Room Post

लॉकडाउन 3 : आम आदमी, उद्योगों को मिल सकती है और राहत

नई दिल्ली। कोरोना संकट में लागू किए गए लॉकडाउन का तीसरा चरण 4 मई से शुरू होने जा रहा है, ऐसे में आम आदमी और उद्योगों का काफी झटका लगा है। ऐसे में सरकार इन्हें और राहत देने का मन बना रही है। इस दिशा में शनिवार को पीएम मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री अमित शाह एवं अन्य प्रमुख मंत्रियों एवं अधिकारियों साथ चर्चा की।

इस अहम बैठक में राज्यों की आर्थिक पैकेज की मांग व विभिन्न क्षेत्रों को मजबूत करने का मुद्दा प्रमुख रहा। इसके साथ माना जा रहा है कि सरकार आम आदमी को भी और राहत देने का ऐलान कर सकती है। लॉकडाउन के चलते अर्थव्यवस्था पर पड़े विपरीत प्रभाव से उबरने के लिए सरकार की ओर से कोरोना से प्रभावित लोगों और कारोबार को एक और राहत पैकेज देने की तैयारी हो रही है। प्रधानमंत्री ने प्रभावित उद्योगों को राहत पैकेज देने के संबंध में बैठक भी की है।

सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री इसके बाद अन्य प्रमुख आर्थिक मंत्रालयों के मंत्रियों के साथ भी संबंधित मुद्दों पर बैठकें करेंगे। इसके अलावा वित्त मंत्रालय प्रधानमंत्री मोदी के सामने एक प्रजेंटेशन भी पेश करेगा। इस प्रजेंटेशन में अर्थव्यवस्था की स्थिति और इसे संभालने के लिए मंत्रालय की ओर से विचार किए जा रहे आगे के संभावित कदमों के बारे में बताया जाएगा।

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि, देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले सूक्ष्म,छोटे एवं मझौले उद्योगों को मजबूती देने के मुद्दे पर एक बैठक की अध्यक्षता की। इसमें विस्तार से चर्चा हुई कि कैसे इस क्षेत्र को ज्यादा आकर्षक बनाया जाए और इसे नए अवसर का लाभ उठाने के लिए किस तरह तैयार किया जाए।

Exit mobile version