News Room Post

Modi’s visit to Japan: जापान दौरे में मोदी की हो रही जमकर तारीफ, कारोबारियों के बाद अब बाइडेन ने की सराहना

MODI AND BIDEN

नई दिल्ली। आजकल पीएम मोदी जापान दौरे पर हैं और इसी दौरान वे कई नेताओं व उद्योगपतियों से मिल रहे हैं। पीएम मोदी की इस यात्रा को राजनीतिक विशलेषक हिंदुस्तान में निवेश लाने के तौर पर देख रहे हैं। अपनी जापान यात्रा में पीएम मोदी छाए हुए हैं, क्योंकि वहां मौजूद जापान के टॉप उद्योगपतियों और जापान में आए अन्य देशों के राष्ट्र अध्यक्षों से नरेंद्र मोदी को जमकर तारीफ मिल रही है। बीते कल सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन के बोर्ड डाइरेक्टर मासायोशी सॉन (Masayoshi Son) ने भी पीएम मोदी और भारत की जमकर तारीफ करते हुए कहा था कि ‘भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। हिंदुस्तान में नए स्टार्टअफ बन रहे हैं और नए यूनिकॉर्न तैयार हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की सफलता के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ इसी कड़ी में अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल, आज भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय  वार्ता हुई और इस दौरान जो बाइडेन ने मोदी की जमकर तारीफ की।

मोदी-बाइडेन की मुलाकात

पीएम नरेंद्र मोदी की आज अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन से एक वार्ता हुई। जिसमें दोनों देशों ने आपसी सहयोग के बारे में चर्चाएं हुई। यह द्विपक्षीय वार्ता थी और इसी दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। मोदी की तारीफ करते हुए जो बाइडेन ने कहा कि ‘पीएम मोदी ने कोरोना काल में सराहनीय काम किया है। मैं भारत के साथ साझेदारी करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हमारे देश मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और करेंगे भी।’

भारत-अमेरिका प्रमुख साझेदार- नरेंद्र मोदी  

द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका और हिंदुस्तान के रिश्तों व साझेदारी पर कहा कि ‘जो बाइडेन आपसे मिलकर हमेशा खुशी होती है। आज हमने एक बहुत ही सकारात्मक और उपयोगी समिट में साथ-साथ हिस्सा लिया। भारत और अमेरिका की स्ट्रेटेजिक साझेदारी सही मायनों में एक साझेदारी का विश्वास है। हमारे साझा मूल्यों और सुरक्षा सहित कई हमारे समान हितों ने इस विश्वास के बॉंड को मजबूत किया है।’

Exit mobile version