News Room Post

Budget 2023: इधर वित्त मंत्री सीतारमण पेश कर रही बजट, उधर संंसद में गूंजे मोदी-मोदी और जय श्रीराम के नारे

FM Nirmala Sitharamanम

नई दिल्ली। संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट 2023-2024 पेश कर रही हैं। मोदी सरकार का ये आखिरी पूर्ण बजट है।  साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने है ऐसे में मोदी सरकार अपने आखिरी पूर्ण बजट में कई लोकलुभावन निर्णय कर सकती है। बता दें कि निर्मला सीतारमण पांचवीं बार बजट पेश कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने आज एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो पांचवीं बार पूर्णकालिक बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्तमंत्री बन गई हैं। वहीं इनके के बीच वित्त मंत्री सीतारमण ने लोकसभा में बजट का पिटारा खोल दिया हैं। इसी बीच लोकसभा में वित्त मंत्री सीतारमण बजट पेश कर रह रही है। लेकिन उनके बजट भाषण के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो वायरल हो गया है। दरअसल जब सीतारमण बजट पेश कर रही थी। इसी दौरान संसद मोदी-मोदी और जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा।

भाजपा सांसदों ने लोकसभा में मोदी- मोदी और जय श्रीराम के नारे लगाए। वहीं नारों के गूंज के बीच भी वित्त मंत्री सीतारमण ने अपना भाषण  नहीं रोक और उसका जारी रखा। संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,” वर्तमान वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान है, यह विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है। भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है।”

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद के बजट सत्र के लिए संसद पहुंचे। तो कांग्रेस सांसदों ने भारत जोड़ो यात्रा के नारे लगाए। जिसका वीडियो सामने आया है। गौरतलब है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा का समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में हुआ।



Exit mobile version