नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी को रूढ़ियां और परंपराओं को तोड़ने और गढ़ने के लिए जाना जाता है। आज भी वो एक नई परंपरा को शुरू करने जा रहे हैं। अब तक सभी पीएम स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से देश को सुबह संबोधित करते रहे हैं। पीएम मोदी आज लालकिले से आज रात करीब सवा 9 बजे देश को संबोधित करेंगे। मोदी का ये संबोधन सिखों के नौंवे गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर होगी। प्रकाश पर्व को मोदी ने धूमधाम से मनाने का फैसला पिछले साल किया था। पिछले कुछ दिनों से लालकिले में प्रकाश पर्व से जुड़े कार्यक्रम चल रहे हैं। आज मोदी उसमें शिरकत करेंगे। मोदी यहां गुरु तेगबहादुर पर एक डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे। साथ ही इस कार्यक्रम के जरिए मोदी मुगल बादशाह रहे औरंगजेब को भी जवाब देंगे।
इस कार्यक्रम में देश के नामचीन लोगों के अलावा सिख पंथ के लोग भी हिस्सा ले रहे हैं। बीते कल गृहमंत्री अमित शाह ने लालकिले जाकर शबद कीर्तन में हिस्सा लिया था। केंद्रीय संस्कृति मंत्री किशन जी. रेड्डी के मुताबिक आज रात होने जा रहे कार्यक्रम में 400 रागी जत्थे शबद कीर्तन की प्रस्तुति भी देंगे। मोदी आज जिस सिक्के को जारी करने वाले हैं, उसकी कीमत 400 रुपए होगी। इसे गुरु तेगबहादुर की स्मृति और उनके प्रकाश पर्व को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
बता दें कि गुरु तेगबहादुर का जन्म साल 1621 को अमृतसर में हुआ था। साल 1675 में कश्मीरी पंडितों का एक समूह उनके पास पहुंचा और कहा कि तत्कालीन मुगल बादशाह औरंगजेब उन्हें इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव डाल रहा है। इस पर गुरु तेगबहादुर ने कहा कि औरंगजेब से जाकर कहो कि अगर मुझे वो इस्लाम कबूल करवा देगा, तो हम भी मुसलमान हो जाएंगे। इसके बाद गुरु तेगबहादुर दिल्ली गए। जहां औरंगजेब ने उनके और साथियों पर तमाम जुल्म किए। जिसके बाद लालकिले के सामने एक टीले पर उन्हें शहीद किया गया। दिल्ली में गुरु तेगबहादुर ने जिस जगह शहादत दी, उस जगह अब शीशगंज गुरुद्वारा है। खास बात ये है कि आज के कार्यक्रम से औरंगजेब को भी जवाब मिलने जा रहा है, क्योंकि उसने जिस लालकिले में बैठकर गुरु तेगबहादुर और उनके साथियों को शहीद करने का हुक्म दिया, उसी लालकिले में गुरु महाराज का प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है।