News Room Post

मुरादाबाद: डॉक्टरों की टीम पर हमले में गिरफ्तार 5 आरोपियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

मुरादाबाद। देशभर में करुणा योद्धाओं पर हमले की खबरें कहीं ना कहीं से लगातार सामने आ रही हैं कहीं डॉक्टरों की टीम पर हमला हो रहा है , कहीं पुलिस की टीम तो कहीं सर्वे करने वालों पर हमला। ऐसा ही एक हमला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में डॉक्टरों की टीम पर हुआ था। अब इस हमले में गिरफ्तार किए 10 आरोपियों में से 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई है।

अब इन लोगों के संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मियों को भी क्वारन्टीन किया जाएगा। डॉक्टरों पर हमला करने के आरोप में इन्हें जेल भेजा गया था जहां इनका कोविड-19 टेस्ट हुआ। जेल से भेजे गये कुल सैम्पलों में से इन पांच आरोपियों समेत 6 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव आए है जिसकी CMO ने भी पुष्टि की है। इसके बाद प्रशासन और भी सख्ती दिखा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमला करने वाले सभी आरोपियों के विरुद्ध सख्ती दिखाते हुए एनएसए के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था।

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए कहा था कि मेडिकल टीम पर हमला एक बहुत बड़ा और घोर अपराध है। ये एक ऐसा अपराध है जिसकी कोई माफी नहीं है।

Exit mobile version