News Room Post

Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya: अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बढ़ेंगी फ्लाइटें, जानिए कबसे शुरू होगा विमान यातायात

अयोध्या। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह है। इसके लिए तमाम तैयारियां की जा रही हैं। देश और विदेश से तमाम नामचीन लोग उस तारीख को अयोध्या में रहेंगे। इन लोगों में से कई के विमान सीधे अयोध्या में नए बनाए गए महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। अभी इस एयरपोर्ट पर हर घंटे 2 से 3 विमानों के परिचालन की व्यवस्था है। आगे चलकर ज्यादा विमान यहां हर घंटे उतर और उड़ान भर सकेंगे। महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या के एजीएम विनोद कुमार का कहना है कि एक हफ्ते के भीतर अयोध्या एयरपोर्ट से विमानों की नियमित उड़ानों को शुरू किया जाएगा। इससे पहले एक यात्रियों वाला विमान यहां पिछले महीने उतर चुका है।

महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या के एजीएम ने बताया कि अयोध्या आने और यहां से जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने पर एयरलाइंस की तरफ से यहां और भी उड़ानों को शुरू किया जाएगा। अभी दिल्ली से 180 यात्री आ और जा रहे हैं। इंडिगो की उड़ान अयोध्या के लिए चल रही है। दिल्ली के लिए दो अन्य गैर निर्धारित उड़ानें भी हैं। अगले हफ्ते से इनके उड़ान भी रुटीन हो जाएंगे। विनोद कुमार ने बताया कि 10 जनवरी से और भी उड़ानें अयोध्या तक तीर्थयात्रियों को लाएंगी और यहां से उड़ान भरेंगी। अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अभी और विस्तृत आकार दिया जाना है। एयरपोर्ट को राम मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है। यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से दुनियाभर से अयोध्या सीधे कनेक्ट होने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या में रेलवे स्टेशन के साथ महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी उद्घाटन किया था।

11 जनवरी को अहमदाबाद और अयोध्या के बीच 3 दिन विमानों की उड़ान रहेगी। इसके अलावा 15 जनवी को इंडिगो की मुंबई से अयोध्या उड़ान शुरू होगी। इंडिगो की ये उड़ान 2.45 बजे अयोध्या पहुंचेगी और फिर वहां से 3.15 बजे रवाना होगी। इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस 17 जनवरी से बेंगलुरु से अयोध्या की फ्लाइट शुरू करने जा रही है। ये फ्लाइट बेंगलुरु से कोलकाता होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। सभी फ्लाइट दोपहर तक पहुंचेगी और इसके कुछ देर बाद अयोध्या से रवाना होगी।

Exit mobile version