News Room Post

मध्य प्रदेश उपचुनाव : बसपा ने जारी की पहली सूची, 8 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आगामी समय में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आठ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। ये सभी उम्मीदवार ग्वालियर-चंबल इलाके के विधानसभा क्षेत्रों के हैं। बसपा के प्रदेशाध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष मायावती (Mayawati) के आदेशानुसार, बसपा उम्मदीवारों की उपचुनाव के लिए सूची जारी की जा रही है।

इस सूची में जौरा विधानसभा क्षेत्र से सोनेराम कुशवाहा, मुरैना से रामप्रकाश राजौरिया, अम्बाह से भानुप्रताप सिंह संखवार, इसी तरह मेहगांव से योगेश मेघ सिंह नरवरिया, गोहद से जसवंत पटवारी, डबरा से संतोष गौड़, पोहरी से कैलाश कुशवाह और करैरा से राजेंद्र जाटव को उम्म्मीदवार बनाया गया है।

राज्य में 27 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने वाले हैं। इनमें से 16 सीटें ग्वालियर-चंबल अंचल से आती है, इस क्षेत्र में बसपा का अपना वोट बैंक है। इस क्षेत्र की 16 में से आठ सीटों के लिए बसपा ने उम्मीदवार घोषित किए हैं। यह पहला मौका है, जब राज्य में हो रही उपचुनाव में बसपा ने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है।

इन सीटों पर होने हैं विधानसभा चुनाव

जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, करैरा, रतखेड़ा, बमोरी, अशोक नगर, मुंगावली, सुरखी, ब्योहारी,  अनूपपुर, आगर, हरप्रयाया, सांचौर, सांची और सुवासरा सीट शामिल हैं।

Exit mobile version