News Room Post

Law Against Love Jihad: ‘लव जिहाद के नाम पर 35 टुकड़े नहीं होने दूंगा’, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह का एलान

शिवराज सिंह चौहान इससे पहले समान नागरिक संहिता के पक्ष में भी बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि समान नागरिक संहिता लागू होना जरूरी है। इससे लोग एक से ज्यादा शादी नहीं कर सकेंगे। शिवराज ने समान नागरिक संहिता को मध्यप्रदेश में लागू करने के लिए अलग से कमेटी बनाने का एलान भी किया था।

Shivraj singh

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने का एलान किया है। रविवार को एक कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने इसका एलान किया। उन्होंने कहा कि लव के नाम पर बेटियों को फंसाया जाता है। फिर उनके 35 टुकड़े किए जाते हैं। ऐसे किसी काम को मध्यप्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए कानून बनाने की जरूरत है और सरकार इस काम को करेगी। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान का ये बयान दिल्ली में हुए सनसनीखेज श्रद्धा वालकर मर्डर के बाद आया है। श्रद्धा की उसके प्रेमी और लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने हत्या कर दी थी। सुनिए शिवराज सिंह चौहान ने लव जिहाद पर क्या बयान दिया है।

शिवराज सिंह चौहान इससे पहले समान नागरिक संहिता के पक्ष में भी बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि समान नागरिक संहिता लागू होना जरूरी है। इससे लोग एक से ज्यादा शादी नहीं कर सकेंगे। शिवराज ने समान नागरिक संहिता को मध्यप्रदेश में लागू करने के लिए अलग से कमेटी बनाने का एलान भी किया था। बता दें कि गोवा में समान नागरिक संहिता पहले से लागू है। जबकि, उत्तराखंड और गुजरात सरकार ने इसे लागू करने के नियम कायदे बनाने के लिए कमेटियों का गठन किया है। जिनकी रिपोर्ट के बाद सरकार उस दिशा में कदम उठाएगी।

आफताब पूनावाला और श्रद्धा वालकर (फाइल फोटो)

बात करें श्रद्धा वालकर हत्याकांड की, तो उसके प्रेमी आफताब ने उसे मार डालने के बाद 35 टुकड़े किए थे। जिनको फ्रिज में रखा था। फ्रिज से टुकड़े निकालकर वो हर रात दिल्ली में महरौली के जंगल में फेंकने जाता था। बीते दिनों श्रद्धा के एक दोस्त की सजगता की वजह से इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ था। लव जिहाद के नाम पर पहले भी तमाम लड़कियों की हत्या की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके अलावा शादी के बाद तलाक देने से पीड़ित भी कई गैर मुस्लिम लड़कियां सामने आई थीं।

Exit mobile version