Connect with us

देश

Law Against Love Jihad: ‘लव जिहाद के नाम पर 35 टुकड़े नहीं होने दूंगा’, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह का एलान

शिवराज सिंह चौहान इससे पहले समान नागरिक संहिता के पक्ष में भी बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि समान नागरिक संहिता लागू होना जरूरी है। इससे लोग एक से ज्यादा शादी नहीं कर सकेंगे। शिवराज ने समान नागरिक संहिता को मध्यप्रदेश में लागू करने के लिए अलग से कमेटी बनाने का एलान भी किया था।

Published

Shivraj singh

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने का एलान किया है। रविवार को एक कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने इसका एलान किया। उन्होंने कहा कि लव के नाम पर बेटियों को फंसाया जाता है। फिर उनके 35 टुकड़े किए जाते हैं। ऐसे किसी काम को मध्यप्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए कानून बनाने की जरूरत है और सरकार इस काम को करेगी। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान का ये बयान दिल्ली में हुए सनसनीखेज श्रद्धा वालकर मर्डर के बाद आया है। श्रद्धा की उसके प्रेमी और लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने हत्या कर दी थी। सुनिए शिवराज सिंह चौहान ने लव जिहाद पर क्या बयान दिया है।

शिवराज सिंह चौहान इससे पहले समान नागरिक संहिता के पक्ष में भी बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि समान नागरिक संहिता लागू होना जरूरी है। इससे लोग एक से ज्यादा शादी नहीं कर सकेंगे। शिवराज ने समान नागरिक संहिता को मध्यप्रदेश में लागू करने के लिए अलग से कमेटी बनाने का एलान भी किया था। बता दें कि गोवा में समान नागरिक संहिता पहले से लागू है। जबकि, उत्तराखंड और गुजरात सरकार ने इसे लागू करने के नियम कायदे बनाने के लिए कमेटियों का गठन किया है। जिनकी रिपोर्ट के बाद सरकार उस दिशा में कदम उठाएगी।

aaftab poonawala and shraddha vakar

आफताब पूनावाला और श्रद्धा वालकर (फाइल फोटो)

बात करें श्रद्धा वालकर हत्याकांड की, तो उसके प्रेमी आफताब ने उसे मार डालने के बाद 35 टुकड़े किए थे। जिनको फ्रिज में रखा था। फ्रिज से टुकड़े निकालकर वो हर रात दिल्ली में महरौली के जंगल में फेंकने जाता था। बीते दिनों श्रद्धा के एक दोस्त की सजगता की वजह से इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ था। लव जिहाद के नाम पर पहले भी तमाम लड़कियों की हत्या की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके अलावा शादी के बाद तलाक देने से पीड़ित भी कई गैर मुस्लिम लड़कियां सामने आई थीं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
मनोरंजन

Shahrukh Khan: आखिर क्यों आर्यन खान की गिरफ्तारी पर शाहरुख ने साधी थी चुप्पी, एक्टर के दोस्त विवेक ने किया खुलासा

harvinder singh rinda and amritpal singh
देश

Amritpal Singh: पाक में बैठे आतंकी रिंदा से अमृतपाल के हैं रिश्ते, एकेएफ में जुड़ने की तैयारी करने वालों की तलाश में पंजाब पुलिस

mahira-shahrukh1
मनोरंजन

Mahira Khan: शाहरुख खान की पठान का सपोर्ट कर बुरी तरीके से ट्रोल हुई पाक एक्ट्रेस माहिरा, पाक सांसदों ने कहा- मेंटल प्रॉब्लम है इसको…

turkiye earthquake 2
दुनिया

Earthquake: बीती रात आए भूकंप से अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अब तक 20 से ज्यादा की मौत, जानिए क्यों डरा रही है एक भविष्यवाणी

Chaitra Navratri 2023 Vrat Niyam
लाइफस्टाइल

Chaitra Navratri 2023 Vrat Niyam: गर्भवती महिलाएं रख रही हैं नवरात्रि में व्रत तो बिलकुल न करें ये गलती, इन बातों का रखें खास ख्याल

Advertisement