News Room Post

Muslims Vote BJP: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुस्लिम वोटर खुश, बीजेपी के 11 मुसलमान प्रत्याशियों को जिताया चुनाव

cm yogi 12

लखनऊ। यूपी के स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत हुई है। सभी 17 नगर निगमों में अब बीजेपी के मेयर हैं। इसके साथ ही बीजेपी ने इस बार स्थानीय निकाय चुनाव में तमाम मुस्लिम उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारा था। इनमें से 11 ने जीत दर्ज की है। चुनाव आयोग की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बीजेपी की गोरखपुर नगर निगम की पार्षद प्रत्याशी हकीकुननिशां ने जीत हासिल की। अमेठी से पार्षद पद के लिए बीजेपी की जैबा खातून ने मैदान मारा। हरदोई के गोपामऊ नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर वली मोहम्मद, सहरानपुर की चिल्लकाना नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर फूल बानो, संभल के सिरसी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी की कौसर अब्बास की जीत हुई है।

मुरादाबाद की भोजपुर धर्मपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद को बीजेपी की फरखंदा जबीं ने जीता। वहीं, बरेली के धौरा टांडा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर नदीमुल हसन की जीत हुई। सिवालखास नगर पंचायत के 5 नंबर वार्ड से बीजेपी के शहजाद ने जीत हासिल की। इसी नगर पंचायत के वार्ड 3 से बीजेपी की रुख्साना जीतीं। बीजेपी ने 37 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। इनमें से 11 की जीत ये साबित कर रही है कि यूपी के मुस्लिमों में भी बीजेपी ने पैठ बनाई है।

यूपी के मुस्लिमों में बड़ी तादाद ऐसे लोगों की है, जो सीएम योगी आदित्यनाथ के शासन के तौर-तरीकों से सहमति जताते रहे हैं। तमाम बार ऐसे वीडियो आए, जब मुस्लिमों ने योगी के शासन की जमकर तारीफ की। यहां तक कि बीते दिनों माफिया अतीक और उसके परिवार के खिलाफ सरकार की कार्रवाई की भी कई मुसलमानों ने तारीफ की थी और योगी सरकार के कदम को सही ठहराया था। अब स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी के मुस्लिम प्रत्याशियों की जीत ये बता रही है कि धीरे-धीरे ही सही, लेकिन पहले जो मुस्लिम बीजेपी से दूरी बनाकर रखते थे, वे अब करीब आ रहे हैं।

Exit mobile version