News Room Post

कंगना के ऑफिस पर BMC की कार्रवाई पर शरद पवार ने कह दी ये बड़ी बात

Kangana and Sharad

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangna Ranaut) के बांद्रा स्थित ऑफिस पर बीएमसी (BMC) की कार्रवाई पर महाराष्ट्र सरकार में शामिल एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) का बड़ा बयान सामने आया है। बता दें कि बीएमसी द्वारा मंगलवार को उनके ऑफिस (मणिकर्णिका फिल्म्स) पर अवैध निर्माण का नोटिस लगाने के बाद बुधवार को इसे तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की। हालांकि इस पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है। इस बीच शरद पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है।

बीएमसी की कार्रवाई को एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने गलत ठहराया है। शरद पवार ने बुधवार को कहा कि बीएमसी की कार्रवाई गैर जरूरी है, मुंबई में और भी अवैध निर्माण हैं। एनसीपी प्रमुख पवार ने कहा कि बीएमसी की कार्रवाई ने अनावश्यक रूप से (कंगना को) बोलने का अवसर दे दिया है। मुंबई में कई अन्य अवैध निर्माण हैं। यह देखने की जरूरत है कि अधिकारियों ने यह निर्णय क्यों लिया।

शरद पवार ने कहा कि हर कोई जानता है कि मुंबई पुलिस सुरक्षा के लिए काम करती है। आपको इन लोगों को प्रचार नहीं देना चाहिए। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है और बीएमसी पर शिवसेना का कब्जा है।

आपको बता दें कि बीएमसी ने बताया है कि अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस में अलग तरह से पार्टिशन किया गया है। बालकनी एरिया को कमरे की तरह इस्तेमाल किया गया है। साथ ही बीएमसी का ये भी मानना है कि ऑफिस निर्माण के नियमों का उल्लंघन किया गया है। बीएमसी द्वारा जारी की गई नोटिस में अवैध निर्माण के संबंध में जानकारियां साझा की गई हैं।

Exit mobile version