News Room Post

NCP Crisis LIVE: थोड़ी में शुरू होगी राकांपा की बैठक, दिल्ली पहुंचे शरद पवार

नई दिल्ली। अजित पवार की बगावत ने महाराष्ट्र की सियासी गलियारों में भूचाल मचा कर रख दिया है। इस बगावत ने जहां शिंदे सरकार की और मजबूत कर दिया, तो वहीं महाविकास अघाड़ी गठबंधन और लोकसभा चुनाव में मोदी हुकूमत को ललकारने की पटकथा तैयार करने वाले विपक्षियों को तगड़ा झटका भी दे दिया है। वहीं मीडिया के सामने बयानबाजी करने में मशगूल अजित पवार के वक्तव्यों से उनकी महत्वाकांक्षा साफ झलक रही है, जिस तरह से वे अपने चाचा शरद को निशाने पर ले रहे हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि वो अब मुख्यमंत्री बनने की फिराक में हैं। इस बीच ऐसी भी खबरें उड़ी कि एकनाथ शिंदे को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है, लेकिन उन्होंने खुद इन खबरों को सिरे से खारिज कर इसे झूठा करार दिया।

वहीं, राकांपा में वर्चस्व की जंग तेज होती जा रही है। जहां अजित पवार राकांपा पर अपना अधिकार जता रहे हैं, तो वहीं बीते मंगलवार को अजित को राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान सौंप दी गई है। कल अजीत और शरद दोनों गुटों की ओर से बैठक बुलाई गई थी, जिसमें आगामी रूपरेखा के बारे में व्यापक विचार-विमर्श किया गया था। आज इसी बीच शरद पवार के नेतृत्व में दिल्ली में राकांपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे का फैसला लिया जाएगा। बता दें कि बीते मंगलावर को अजित पवार ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाने का ऐलान कर दिया था। अब इसके जवाब में शरद पवार की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। आज इसी संदर्भ में दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है, जिसमें थोड़ी देर में सबकुछ साफ हो जाएगा। वहीं , पल-पल की अपडेट से रूबरू होने के लिए बने रहिए। न्यूज रूम पोस्ट के साथ।

LIVE UPDATE:-

दिल्ली में राकांपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बीच महाराष्ट्र में कांग्रेस की बैठक जारी है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष नाना पाटोले, बालासाहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं। इस बैठक में विभिन्न राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव सहित लोकसभा चुनाव को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया जा रहा है। विभिन्न चुनावों को लेकर बैठक में व्यापक रूपरेखा तैयार  उसे जीवंत करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

गत मंगलवार को शरद पवार ने अजित पवार गुट पर निशाना साधते हुए कहा था कि राजनीति में संवाद अनिवार्य है, लेकिन अफसोस आज संवाद खत्म हो चुका है, जिसका कुछ लोग बेजा इस्तेमाल करते हैं। कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राकांपा पर 70 हजार करोड़ रुपए का घोेटाला करने का आरोप लगाया था,  लेकिन आज हमारे ही विधायकों के साथ मिलाकर बीजेपी ने सरकार बनाई। यह बात समझ  से परे हैं। हालांकि, इससे एक बात साफ होती है कि इन लोगों के लिए राजनीति के अलावा कोई दूसरा विषय़ ज्यादा महत्व नहीं रखता है।

राकांपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने  के लिए शरद पवार दिल्ली पहुंच चुके हैं। अब बैठक में वो क्या कुछ फैसला लेते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version