News Room Post

Udaipur: कन्हैयालाल हत्या पर NIA का बड़ा एक्शन, हत्यारे गौस मोहम्मद और रियाज के खिलाफ UAPA के तहत किया केस दर्ज

नई दिल्ली। जहां देखिए, वहीं सिर्फ एक ही मांग की जा रही है कि कन्हैयालाल के हत्यारों को ऐसी सजा दी जाए कि फिर कभी कोई ऐसा करतूत करने के बारे एक नहीं, बल्कि लाख बार सोचे। जिस निर्ममता से दरिंदों ने कन्हैयालाल को मौत के घाट उतारा है, उसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। हालांकि, इन दोनों ही आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। अब इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। उधर, इस निर्मम प्रकरण को लेकर गहलोत सरकार को भी सवालिया कठघरे में खड़ा किया जा रहा है। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर एनआईए की टीम भी एक्शन में आ चुके हैं। हालांकि, एनआईए की टीम बीते मंगलवार को ही घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी, लेकिन जांच एजेंसी ने इस पूरे मामले में केस दर्ज कर लिया है। आइए, आपको आगे कि रिपोर्ट में विस्तार से सबकुछ बताते हैं।

जानें पूरा माजरा

दरअसल, एनआईए ने राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल तेली की हत्या की घटना में मामला दर्ज किया है। बता दें कि धारा 452, 302, 153 (A), 295 (A)  और UAPA एक्ट की धारा 16,18 , 20  के तहत गौस मोहम्मद और रियाज मोहम्मद के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिन्होंने कन्हैयालाल को निर्ममतापूर्वक मौत के घाट उतारा है। हालांकि, इससे पूर्व भी कन्हैयालाल के हत्यारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। ध्यान रहे कि आरोपियों ने वीडियो जारी कर कन्हैयालाल की हत्या करने की बात कबूली थी। अपराधियों ने यह कृत्य इसलिए अंजाम दिया था, ताकि देश में दहशत में लाया जा सकें।

वहीं, अब इस मामले को संज्ञान में लेने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए भी एक्शन मोड में आ चुकी है। बता दें कि विस्तृत जांच के लिए एनआईए कल ही उदयपुर पहुंच चुकी थी, लेकिन आज इस मामले में केस दर्ज किया गया है। अब ऐसी स्थिति में देखना होगा कि आगे चलकर इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। उधर, इस पूरे मसले को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। विपक्षी दलों की ओर से सीएम  अशोक गहलोत के इस्तीफे की मांग की जा रही है।

Exit mobile version