News Room Post

निर्भया गैंगरेप केस: गृह मंत्रालय ने दोषी मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति को भेजी

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप केस के दोषी मुकेश की दया याचिका गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति के पास भेज दिया है। सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से इस याचिका को खारिज कर मौत की सजा बरकरार रखने की सिफारिश की है। अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद याचिका पर निर्णय लेंगे।

दया याचिका राष्ट्रपति भवन पहुंचने के बाद यह राष्ट्रपति के विवेक पर निर्भर करता है कि वह किसे माफी देते हैं और किसे नहीं। लेकिन संविधान की धारा-72 के अनुसार राष्ट्रपति को यह अधिकार है कि वह सजा माफ कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी कारण को बताने की जरूरत नहीं पड़ती है।

आपको बता दें कि गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल दोषी मुकेश की दया याचिका खारिज करने की गृह मंत्रालय से सिफारिश की थी। निर्भया मामले में चार दोषियों को मौत की सजा सुनायी गयी है। उन चारों अभियुक्तों में से एक मुकेश सिंह ने कुछ दिन पहले दया याचिका दायर की थी।

Exit mobile version