News Room Post

Slogans Raised For Nitish Babu Come Back : नीतीश बाबू वापस आओ, इंडी गठबंधन की बैठक से पहले कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे

nitish kumar 1

नई दिल्ली। इंडी गठबंधन की एक अहम बैठक आज होने वाली है मगर उससे पहले कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने नीतीश बाबू वापस आओ के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले आज सुबह नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों एक ही हवाई जहाज में सवार होकर बिहार से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इसके बाद से ये कयास लगाए जाने लगे कि क्या इसमें कोई खेला हो सकता है? क्या पटना से दिल्ली के रास्ते में तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन में शामिल होने के लिए मना पाएंगे?

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद एक ओर जहां एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल चुका है तो वहीं कांग्रेस का इंडी गठबंधन बहुमत से दूर है। हालांकि इंडी गठबंधन की कोशिश है कि किसी तरह एनडीए को भी बहुमत से दूर कर दिया जाए और इसके लिए कांग्रेस की नजर इंडी गठबंधन के उन पुराने साथियों पर है जो विपक्ष का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए। इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा में हैं बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार। बताया गया है कि इंडी गठबंधन की तरफ से सरकार बनने पर नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया गया है।

नीतीश कुमार की फाइल फोटो जब वो इंडी गठबंधन में शामिल थे।

नीतीश कुमार ही वो नेता हैं जिन्होंने आम चुनाव से पहले विपक्ष के सभी दलों को एकजुट करने की पहल की थी। हालांकि बाद में नीतीश ने खुद पाला बदल लिया और एनडीए में शामिल हो गए। वैसे अगर नीतीश कुमार का पुराना इतिहास देखते हुए कहा जा सकता है कि अगर जेडीयू अध्यक्ष इंडी गठबंधन में शामिल हो भी जाते हैं तो इसमें कोई बहुत आश्चर्य की बात नहीं होगी। नीतीश पहले भी कई बार अपने साथी दलों को झटका देते हुई पाला बदल चुके हैं।

Exit mobile version