News Room Post

Disclosure: दिल्ली में गरीबों के इलाज की केजरीवाल सरकार को फिक्र नहीं! आरटीआई के जवाब ने खोली ‘आम आदमी की सरकार’ होने के दावे की पोल

anxious arvind kejriwal

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर के गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों BPL को 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा देने के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी, लेकिन दिल्ली के गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। वजह ये है कि खुद को आम आदमी की सरकार के मुखिया कहलाने का दम भरने वाले सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू ही नहीं किया। साल 2020 में केजरीवाल ने दावा किया था कि इस योजना को लागू किया जाएगा, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है। इसका खुलासा एक आरटीआई से हुआ है।

बता दें कि बीते कुछ दिनों से आरटीआई के जरिए केजरीवाल सरकार के दावों की एक एक कर पोल खुल रही है। न 500 नए स्कूल उन्होंने बनवाए हैं और न ही कोई नया अस्पताल दिल्ली में अब तक खुला है। अब विवेक पांडेय की आरटीआई से ये खुलासा हुआ है कि दिल्ली में गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों को मुफ्त में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए भी अरविंद केजरीवाल नहीं सोचते। इस आरटीआई में पूछा गया था कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना कब शुरू हुई, इसके लिए कितनी राशि दिल्ली सरकार ने दी, जुलाई 2022 तक आयुष्मान योजना का लाभ दिल्ली के कितने लोगों को मिला और दिल्ली सरकार ने इस साल जुलाई तक कितने लोगों को आयुष्मान भारत का कार्ड जारी किया? पहले ही सवाल के जवाब में दिल्ली सरकार ने कह दिया कि भई हमारे यहां ये योजना लागू ही नहीं है। जाहिर है, बाकी सवालों के जवाब फिर कहां से मिलते!

आरटीआई एक्टिविस्ट विवेक पांडेय के मुताबिक केजरीवाल सरकार के इस जवाब से ये साफ है कि दिल्ली के गरीबों की स्वास्थ्य की चिंता उनको नहीं है। जबकि, कोरोना काल में आयुष्मान भारत योजना समाज के इस वर्ग के लिए वरदान बनी थी। तब 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में साढ़े 9 लाख से ज्यादा लोगों ने इससे इलाज कराया। इस योजना के तहत मोदी सरकार ने 3496 करोड़ भी खर्च किए। बता दें कि आयुष्मान भारत योजना को पीएम मोदी ने 23 सितंबर 2018 को शुरू किया था। करीब 10 करोड़ परिवारों को इसका फायदा मिल रहा है। हर परिवार के 5 लोगों को इस योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा बड़े अस्पतालों में भी मिलती है।

Exit mobile version