News Room Post

Parliament Monsoon Session: अविश्वास प्रस्ताव की तारीख मुकर्रर, 3 दिन होगी चर्चा, 10 अगस्त को पीएम मोदी देंगे जवाब!

Parliament Monsoon Session 2023: गौरतलब है कि मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी। जिसको लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मंजूरी दे दी थी।

pm modi in parliament 2

नई दिल्ली। अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अविश्वास प्रस्ताव की तारीख मुकर्रर हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विपक्षी दलों के अविश्वास प्रस्ताव पर 8 से 10 अगस्त प्रस्ताव पर चर्चा होगी। यानि की तीन दिन तक संसद में बहस चलेगी। 8 और 9 अगस्त को इस पर चर्चा होगी। इसके अलावा ये भी जानकारी है कि 10 अगस्त को तीसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर जवाब देंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि अब 8 से 10 अगस्त संसद चलेगी। अब तक मणिपुर मसले पर संसद के दोनों सदन नहीं चल पा रही है। दोनों ही पक्ष कह रहे है कि इस मामले पर चर्चा चाहते है। लेकिन दोनों ही पक्षों की मांग और मसले अलग-अलग है। पक्ष और विपक्ष अलग-अलग नियम के तहत चर्चा करना चाहती है।

सरकार 176 रूल के तहत और जबकि विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A 267 नियम के तहत बहस करना चाहती है।  बता दें कि मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A लगातार संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से ही पीएम मोदी से बयान देने की मांग कर रहा है।

गौरतलब है कि मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी। जिसको लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मंजूरी दे दी थी।

Exit mobile version