News Room Post

क्या दिल्ली में फिर लगने जा रहा है लॉकडाउन, जानिए सत्येंद्र जैन ने क्या कहा..

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। नए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 6396 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 99 लोगों ने जान गंवाई है। इस बीच अटकलें लगाई जा रही थी कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लग सकता है। लेकिन इन खबरों पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendra Jain) ने बुधवार को एक बार फिर स्पष्ट किया है कि राजधानी में दोबारा लॉकडाउन बिल्कुल नहीं लगेगा। हालांकि सत्येंद्र जैन ने बाजार बंद किए जाने के संकेत दिए है।

सत्येंद्र जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन बिल्कुल नहीं होगा। यहां इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। कुछ स्थानीय प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। अभी अधिकतम टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसकी संख्या और बढ़ पाएगी।

वहीं इस दौरान जब उनसे छठ पूजा को लेकर बात की गई तो वह बोले कि छठ पूजा के दौरान भारी भीड़ इकट्ठी होने से कोरोनावायरस बड़ी मात्रा में फैल सकता है, इसलिए घाटों पर पूजा पर रोक लगाई गई है। बता दें कि दिल्ली में कोरोनावायरस बेकाबू होता जा रहा है। ऐसे में हालात को बेकाबू होते देख खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मोर्चे की कमान संभाल ली है।

Exit mobile version