नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से दिल्ली कि महिलाओं के लिए सम्मान योजना के तहत हर महीने 2100 रुपए देने का एलान अरविंद केजरीवाल ने किया था। अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने के लिए संजीवनी योजना भी लॉन्च करने की बात कही थी। इन दोनों ही योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन भी हो रहे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार के दो विभागों ने विज्ञापन जारी कर साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना अधिसूचित नहीं हैं। दोनों विभागों ने जनता को इन योजनाओं के जरिए होने वाली किसी भी धोखाधड़ी से सचेत भी किया है। विभागों की तरफ से विज्ञापन जारी होने पर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि महिला सम्मान योजना मौजूद नहीं है। विभाग का कहना है कि अवैध लोगों ने इसके लिए पंजीकरण अभियान चलाया है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि जनता इस गैर मौजूद योजना में मुफ्त इलाज के वादों पर भरोसा न करे। लोगों से अपनी जानकारी साझा न करने और दस्तावेज पर दस्तखत भी न करने की सलाह दी गई है। वहीं, दिल्ली सरकार के महिला और बाल विकास विभाग ने विज्ञापन जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना है ही नहीं। विभाग ने कहा है कि इसके तहत रकम बांटने के दावे बेबुनियाद हैं। दिल्ली के लोगों को विभाग ने सलाह दी है कि वे किसी भी व्यक्ति या राजनीतिक दल को अपनी जानकारी न दें। इससे साइबर अपराध और धोखाधड़ी हो सकती है। इसके लिए विभाग ने जिम्मेदारी लेने से भी साफ इनकार कर दिया है।
In a public notice, the Women and Child Development Department, Delhi Government has said that it received information through media reports and social media posts that a political party is claiming to give Rs 2100 per month to the women of Delhi under the ‘Mukhyamantri Mahila… pic.twitter.com/HLG4JMqY7s
— ANI (@ANI) December 25, 2024
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की ही सरकार है। अपनी ही सरकार के दो अहम विभागों की तरफ से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को धोखाधड़ी का तरीका बताए जाने से अरविंद केजरीवाल को घेरने का बीजेपी को मौका मिल गया है। बीजेपी ने क्या कहा, ये भी सुनिए।
#WATCH | Delhi: Union Minister Harsh Malhotra says, “Arvind Kejriwal and his leaders have been continuously lying to the people of Delhi. They promised 500 schools in 2015, but did not open…20 hospitals and 20 colleges were promised, that too has been proven false. Recently,… pic.twitter.com/wCnYsgxAky
— ANI (@ANI) December 25, 2024
अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना को लॉन्च करते हुए कहा था कि महिलाओं को 1000 रुपए महीने देने की योजना शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी ये रकम नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनने पर हर महीने महिलाओं को 2100 रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए अरविंद केजरीवाल ने रजिस्ट्रेशन शुरू कराया था। वहीं, संजीवनी योजना भी चुनाव बाद लागू होने की बात उन्होंने कही थी। बता दें कि दिल्ली में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं की गई है। आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है।