News Room Post

Acharya Pramod Krishnam On Rahul Gandhi: ‘राहुल गांधी जब तक पार्टी में हैं कांग्रेस को कोई नहीं बचा सकता’, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने छोड़ा तीर

Acharya Pramod Krishnam On Rahul Gandhi: आचार्य प्रमोद कृष्णम को एक जमाने में प्रियंका गांधी वाड्रा का सलाहकार माना जाता था। वो कांग्रेस के टिकट पर लखनऊ से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस में लगातार होने वाली दिक्कतों को उजागर करते रहे।

acharya pramod krishnam

संभल। कांग्रेस से निष्कासित नेता और कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर सीधा तीर छोड़ते हुए निशाना साधा है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दुर्दशा के लिए अगर कोई जिम्मेदार है, तो वो सिर्फ राहुल गांधी हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ये भी कहा कि राहुल गांधी जब तक पार्टी में हैं, कोई कांग्रेस को बचा नहीं सकता। आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस से बीते दिनों 6 साल के लिए निकाल दिया गया था। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधि का आरोप लगाया गया था। ऐसा पहली बार है जब आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस की दुर्दशा के लिए राहुल गांधी को सीधे तौर पर जिम्मेदार बताया है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम को एक जमाने में प्रियंका गांधी वाड्रा का सलाहकार माना जाता था। वो कांग्रेस के टिकट पर लखनऊ से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस में लगातार होने वाली दिक्कतों को उजागर करते रहे। राजस्थान में जब अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट का टकराव चल रहा था, उस वक्त भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पायलट के पक्ष में बयान जारी किए थे और अशोक गहलोत की सरकार में लगातार होने वाली आपराधिक घटनाओं और सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ भी अपनी राय रखी थी। अपनी बेबाक टिप्पणियों की वजह से आचार्य प्रमोद कृष्णम और कांग्रेस के सांसद जयराम रमेश के बीच एक्स पर बयानों की जंग भी हो गई थी।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जनवरी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लिया था। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान की तरफ से प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होने के फैसले को भी गलत बताया था। उन्होंने कल्कि धाम के शिलान्यास के लिए भी पीएम नरेंद्र मोदी को न्योता दिया था। इसके बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने नीतीश कुमार के वापस बीजेपी के खेमे में जाने पर ये कह दिया था कि इंडिया गठबंधन की तेरहवीं हो गई है। इसी बयान के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस से निष्कासित किया गया।

Exit mobile version