News Room Post

Vibhav Kumar’s Bail Application Rejected : विभव कुमार को राहत नहीं, तीस हजारी कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोपी विभव कुमार की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने आज सुनवाई के बाद फैसला शाम तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। इस दौरान स्वाति मालीवाल भी कोर्ट में मौजूद थीं। इससे पहले अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान स्वाति मालीवाल ने कहा कि मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं। रेप की धमकी भी दी जा रही है। ऐसे में अगर विभव को जमानत दी गई तो मुझको और मेरे परिवार को जान का खतरा हो सकता है।

आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल के साथ बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में उनके पीए विभव कुमार द्वारा मारपीट और बदसलूकी की गई। महिला सुरक्षा और सम्मान से जुड़े इस मामले ने तूल पकड़ लिया और दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की सहयोगी कांग्रेस समेत बीजेपी और महिला आयोग तक इस मामले में अरविंद केजरीवाल को निशाने पर ले चुके हैं। हाल ही में स्वाति मालीवाल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं चाहती हूं कि दिल्ली पुलिस मेरा पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराए ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके।

वहीं उन्होंने अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा था कि वो आरोपी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। इस बात के इतने दिन बीत जाने के बाद भी केजरीवाल ने मुझे एक फोन तक नहीं किया। स्वाति ने यह भी बताया था कि अरविंद केजरीवाल का सबसे बड़ा राजदार, सबसे करीब आदमी इस वक्त विभव कुमार है। वह कोई साधारण पीए नहीं है, उसको जैसा घर दिया गया है, वैसा दिल्ली में किसी मंत्री को भी नहीं मिला है। विभव वह बहुत प्रभावशाली है और इस समय वह पार्टी में एक शक्तिशाली व्यक्ति है, पूरी पार्टी उससे डरती है।

Exit mobile version