News Room Post

Delhi : CM केजरीवाल का बड़ा फैसला, मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 2000 रुपये का जुर्माना

kejriwal

दिल्ली। दिल्ली में कोरोना (Corona Delhi) जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, वो चिंता का विषय है। पिछले 24 घंटे में 7486 नए मामले (New Corona Case) सामने आए है। वहीं 131 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवाई है। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। ऐसे में दिल्ली सरकार (Delhi Goverment) ने एक बड़ा फैसला लिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने शुरु कर दिए है। जिसके तहत मास्क ना पहनने पर अब 2000 रुपये का जुर्माना लगेगा। बता दें कि पहले दिल्ली में मास्क ना पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगता था।

सीएम ने बताया कि ये फैसला उपराज्यपाल के साथ मिलकर लिया गया है। बता दें कि आज सीएम केजरीवाल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई जहां कोरोना की स्थिति पर चर्चा हुई। इसके बाद सीएम ने बताया कि बैठक में मैंने सभी पार्टी से कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए यह समय बहुत कठिन है जब कोरोना ​​के मामले बहुत ही बढ़ रहे हैं। इस समय हमें राजनीति नहीं करनी चाहिए है बल्कि इस समय हमें लोगों की सेवा करनी चाहिए। इस बात पर सभी पार्टियों ने सहमति रखी।

घर पर छठ मनाने की अपील

छठ पर्व को लेकर भी सीएम केजरीवाल ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा, ”हम तो चाहते हैं कि आप लोग बहुत अच्छे ढंग से छठ पर्व मनाएं। लेकिन अगर आप एक साथ तालाब या नदी में जाएंगे तो उसमें से अगर किसी एक को भी कोरोना हुआ तो वो पानी के जरिए वायरस फैल जाएगा और आप सबको कोरोना हो जाएगा, तो इसलिए आप इस बार ये पर्व आप अपने घर पर मनाएं।”

बिना मास्क के 2000 रुपये का जुर्माना

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”आप छठ पर्व मनाएं लेकिन बाहर किसी तालाब में एक साथ न उतरे। अगर कोई सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के पाया जाता है तो उस पर 2000 रुपये का जुर्माना लगेगा।”

प्राइवेट अस्पतालों में ICU के 80% और नॉन ICU बेड 60% आरक्षित

दिल्ली सरकार ने कोरोना के लिए बेड्स बढ़ाने के लिए अहम निर्णय लिया है। सभी प्राइवेट अस्पतालों में ICU के 80% बेड और नॉन ICU बेड 60% तक आरक्षित किए जा रहे है

Exit mobile version