News Room Post

योगी सरकार ने गठित किया स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स, बिना वारंट गिरफ़्तारी, तलाशी समेत मिले ये पॉवर

up special security force formed

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Govt) ने सूबे में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार बड़े कदम उठा रही है। इस कड़ी में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए एक नए सुरक्षा बल का गठन कर दिया है। इस सुरक्षा बल को नाम यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (UP Special Security Force) रखा गया है। सरकार की तरफ से नया अधिनियम बना कर इस सुरक्षाबल को कुछ विशेष शक्तियां दी गई हैं जो यूपी पुलिस के पास नहीं है।

वहीं एडीजी स्तर का अधिकारी यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का मुखिया होगा, जबकि इसका मुख्यालय लखनऊ में होगा। आपको बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ ने 26 जून को उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के गठन को मंजूरी दे दी थी।

दी गई विशेष शक्तियां

यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के गठन की अधिसूचना शासन की ओर से जारी कर दी गई है। यूपी एसएसएफ (UP SSF) को ढेर सारी शक्ति दी गई है। बिना वारंट गिरफ्तारी और तलाशी की पॉवर एसएसएफ को मिली है। बिना सरकार की इजाज़त के एसएसएफ के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कोर्ट भी संज्ञान नहीं लेगी।

वहीं बता दें इस सुरक्षाबल को प्रदेश में सरकारी इमारतों , दफ्तरों और ओघोगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा इस सुरक्षा बल की सेवा कोई प्राईवेट कंपनी भी ले सकती है मगर उसे इसके लिए भुगतान करना होगा।

Exit mobile version