News Room Post

Ayushman Yojana Implemented In Delhi : दिल्लीवालों को भी अब मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा, लागू हुई आयुष्मान योजना

Ayushman Yojana Implemented In Delhi : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत, दिल्ली में रहने वाले सभी पात्रों को 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा। इसमें से 5 लाख रुपये केंद्र सरकार और 5 लाख रुपये दिल्ली सरकार देगी। 10 अप्रैल से आयुष्मान योजना के कार्ड जारी होने शुरू हो जाएंगे।

नई दिल्ली। दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू हो गई है। दिल्ली वाले भी अब से मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह की उपस्थिति में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू किया गया। इस योजना के तहत, दिल्ली में रहने वाले सभी पात्रों को 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा। इसमें से 5 लाख रुपये केंद्र सरकार और 5 लाख रुपये दिल्ली सरकार देगी।

10 अप्रैल से दिल्ली के लोगों को आयुष्मान योजना के कार्ड जारी होने शुरू हो जाएंगे। दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि बीजेपी सरकार बनने के बाद दिल्ली वासियों को आयुष्मान योजना के साथ 5 लाख रुपए का अतिरिक्त स्वास्थ्य कवर दिया जाएगा। इससे पहले दिल्ली की आम आदमी पार्टी वाली सरकार ने केंद्र की आयुष्मान योजना को लागू करने से इनकार कर दिया था जिस कारण से दिल्ली के लोग इस सुविधा से वंचित थे। अब सिर्फ पश्चिम बंगाल एकलौता ऐसा प्रदेश है जहां आयुष्मान योजना लागू नहीं की गई है।

इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बोले, यह आयुष्मान भारत एक एश्योरेंस स्कीम है। इसके साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आप सरकार ने दिल्ली वालों को इससे वंचित रखा था इसीलिए उन्होंने चुनाव में धूल चटा दी। वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कि दिल्ली की जनता को बधाई देते हुए कहा कि जनता को आखिरकार वो मिल रहा है जिसकी वो हकदार है। मैं इसके लिए केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करती हूं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा, दिल्ली को इस योजना का लाभ मिलना चाहिए था, पिछली सरकार ने इसे लागू नहीं होने दिया, उन्होंने सिर्फ मोहल्ला क्लीनिक की बात की। जबकि मोहल्ला क्लीनिक ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, वो सिर्फ डिब्बे हैं, इसकी जांच चल रही है।

Exit mobile version