News Room Post

Akhilesh Yadav : ‘अब मुझे कांग्रेस पर यकीन नहीं रहा, आखिर पिछड़े-दलित की राजनीति पर फोकस क्यों कर रहे अखिलेश

Akhilesh Yadav : कई नेता इसकी मांग कर रहे हैं। लेकिन, कांग्रेस की तरह बीजेपी भी जाति जनगणना कराने की इच्छुक नहीं है।'' आम चुनाव के मद्देनजर संभावित विपक्षी मोर्चे का फॉर्मूला क्या होगा, इस बारे में अखिलेश ने कहा कि इसका खुलासा नहीं किया जाएगा।  उन्होंने कहा, ''हम विपक्षी मोर्चे के फॉर्मूले का खुलासा नहीं करेंगे। हमारा उद्देश्य बीजेपी को धूल चटाना है।"

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी 2024 में आम चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। ये विधानसभा चुनाव तीन हिंदी बेल्ट वाले राज्यों – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले है, इनको लेकर सपा कमर कस रही है। अखिलेश यादव की पार्टी के सामने मौजूदा वक्त में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की स्थिति काफी तकलीफ दे रही है क्योंकि लोकसभा चुनाव और राज्य में योगी सरकार को चुनौती देना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। ऐसे में अखिलेश यादव आने वाले चुनावों में अपनी पार्टी की स्थिति को मजबूत करने और बीजेपी से लोहा लेने के लिए कोई कोर-कसर नहीं रखना चाहते हैं।


आपको बता दें कि मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 11 साल बाद कोलकाता में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक बुलाई है। इस दौरान उन्होंने जाति जनगणना पर भी जोर देते हुए कहा कि यह 2024 के लोकसभा चुनाव में एक प्रमुख मुद्दा होगा। उन्होंने कोलकाता में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”पहले कांग्रेस केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करती थी और अब बीजेपी ऐसा कर रही है। कांग्रेस अब खत्म हो गई है। बीजेपी का भी यही हश्र होगा।” सपा नेता ने दावा किया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-2 (यूपीए-2) सरकार के दौरान कांग्रेस ने जाति जनगणना कराने का वादा किया था, लेकिन बाद में इस बात से मुकर गई।


गौरतलब है कि को को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने साफ शब्दों में कहा, ”हम चाहते हैं कि बीजेपी नीत केंद्र सरकार जाति जनगणना कराए। कई नेता इसकी मांग कर रहे हैं। लेकिन, कांग्रेस की तरह बीजेपी भी जाति जनगणना कराने की इच्छुक नहीं है।” आम चुनाव के मद्देनजर संभावित विपक्षी मोर्चे का फॉर्मूला क्या होगा, इस बारे में अखिलेश ने कहा कि इसका खुलासा नहीं किया जाएगा।  उन्होंने कहा, ”हम विपक्षी मोर्चे के फॉर्मूले का खुलासा नहीं करेंगे। हमारा उद्देश्य बीजेपी को धूल चटाना है।”

Exit mobile version