News Room Post

Atiq Ahmed: जिनसे माफिया अतीक और अशरफ ने छीनी संपत्ति वो पीड़तों को होगी वापस, सूत्रों के मुताबिक आयोग बनाकर होगा ये काम

ateeq ahmad and brother ashraf

अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ।

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की अवैध संपत्ति पर अब यूपी की योगी सरकार और सख्त कार्रवाई करने जा रही है। अतीक-अशरफ की हत्या के बाद अब योगी सरकार इस परिवार के कब्जे से लोगों की जमीन और मकान वापस दिलाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए जल्दी ही एक आयोग बनाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक माफिया अतीक अहमद और अशरफ ने प्रयागराज में दबंगई और खौफ का माहौल बनाकर बड़ी तादाद में लोगों की जमीनों और मकानों पर कब्जा किया था। तमाम प्लॉट और मकान मामूली रकम देकर ले लिए गए। ऐसे लोगों ने अतीक और अशरफ के डर की वजह से पहले पुलिस में कम ही शिकायत की थी। हाल में अतीक और अशरफ की मौत के बाद जमीन और प्लॉट गंवाने वाले काफी लोग पुलिस के पास गुहार लेकर गए हैं।

हत्या से ठीक पहले अतीक अहमद और अशरफ।

सूत्रों का कहना है कि प्रयागराज पुलिस से इस बारे में जानकारी मिलने के बाद योगी सरकार के अफसरों की बैठक हुई। इसमें अतीक और अशरफ से पीड़ित लोगों की संपत्तियां वापस कराने के तौर-तरीकों पर चर्चा होने की जानकारी है। अतीक अहमद और उसके परिवार के पास 11000 करोड़ की चल-अचल संपत्ति होने की बात सामने आई थी। यूपी के अलावा मुंबई और दिल्ली समेत तमाम जगह माफिया की संपत्ति है। इन सभी संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है। जांच में पता चला है कि माफिया अतीक और अशरफ प्रयागराज में अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए जमीनों को हासिल कर मुसलमानों को वहां बसा रहे थे। मुसलमानों को सस्ती कीमत पर प्लॉट वगैरा दिए जा रहे थे।

यूपी एसटीएफ को अतीक और अशरफ की दिल्ली, नोएडा, मुंबई वगैरा में तमाम बेनामी संपत्ति होने का भी पता चला है। बताया जा रहा है कि इन शहरों में अंतरराष्ट्रीय डॉन अबु सलेम की मदद से अतीक और उसके परिवार ने संपत्तियां हासिल की हैं। महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा तक माफिया के परिवार की काली कमाई का पैसा लगा होने की बात भी सामने आई है। अब आयोग बनाकर अगर अतीक-अशरफ के पीड़ितों को उनका हक वापस दिलाया जाता है, तो ये देश में पहली ऐसी नजीर होगी।

Exit mobile version