News Room Post

राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक खत्म, महंत नृत्यगोपाल दास बने ट्रस्ट के अध्यक्ष

राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील के परासरण के घर पर हुई। इस बैठक में महंत नृत्यगोपाल दास ट्रस्ट को अध्यक्ष चुना गया।

नई दिल्ली। राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील के परासरण के घर पर हुई। सवा दो घंटे चली इस बैठक में महंत नृत्यगोपाल दास ट्रस्ट को अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय को ट्रस्ट का महामंत्री बनाया गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र भवन निर्माण समिति चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं।

बता दें कि इस मीटिंग में गोविंद गिरी को ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा इस बैठक में 9 प्रस्ताव पारित किए गए हैं। ट्रस्ट के नए अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास ने कहा कि राम मंदिर का मॉडल वही रहेगा, लेकिन उसे और ऊंचा और चौड़ा करने के लिए प्रारूप में थोड़ा बदलाव किया जाएगा।

कब से होगा मंदिर निर्माण कार्य चालू

राम मंदिर निर्माण को लेकर अभी कोई तारीख सामने नहीं आई है। इस पर अभी फैसला होना बाकी है। 15 दिन बाद ट्रस्ट के पदाधिकारी अयोध्या में फिर मिलेंगे. इसके बाद ही राम मंदिर निर्माण की तारीख तय होगी।

कौन-कौन हुआ शामिल

राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक में के. परासरण, महंत नृत्य गोपाल दास, अनिल कुमार मिश्रा, चंपत राय, गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव ज्ञानेश कुमार, महंत दिनेन्द्र दासजी, जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद जी महाराज, धर्मदास जी महाराज, कामेश्वर चौपाल, राजा बिमलेंद्र मोहन मिश्र, अयोध्या के डीएम अनुज झा, पेजावर मठ के पीठाधीश्वर विश्व प्रसन्ना आचार्य स्वामी और गोविंददेव गिरीजी महाराज शामिल हुए।

Exit mobile version