राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक खत्म, महंत नृत्यगोपाल दास बने ट्रस्ट के अध्यक्ष

राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील के परासरण के घर पर हुई। इस बैठक में महंत नृत्यगोपाल दास ट्रस्ट को अध्यक्ष चुना गया।

Avatar Written by: February 19, 2020 7:52 pm
First Meeting of Ram Mandir Trust

नई दिल्ली। राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील के परासरण के घर पर हुई। सवा दो घंटे चली इस बैठक में महंत नृत्यगोपाल दास ट्रस्ट को अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय को ट्रस्ट का महामंत्री बनाया गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र भवन निर्माण समिति चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं।

First Meeting of Ram Mandir Trust

बता दें कि इस मीटिंग में गोविंद गिरी को ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा इस बैठक में 9 प्रस्ताव पारित किए गए हैं। ट्रस्ट के नए अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास ने कहा कि राम मंदिर का मॉडल वही रहेगा, लेकिन उसे और ऊंचा और चौड़ा करने के लिए प्रारूप में थोड़ा बदलाव किया जाएगा।

ram mandir ayodhya

कब से होगा मंदिर निर्माण कार्य चालू

राम मंदिर निर्माण को लेकर अभी कोई तारीख सामने नहीं आई है। इस पर अभी फैसला होना बाकी है। 15 दिन बाद ट्रस्ट के पदाधिकारी अयोध्या में फिर मिलेंगे. इसके बाद ही राम मंदिर निर्माण की तारीख तय होगी।

कौन-कौन हुआ शामिल

राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक में के. परासरण, महंत नृत्य गोपाल दास, अनिल कुमार मिश्रा, चंपत राय, गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव ज्ञानेश कुमार, महंत दिनेन्द्र दासजी, जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद जी महाराज, धर्मदास जी महाराज, कामेश्वर चौपाल, राजा बिमलेंद्र मोहन मिश्र, अयोध्या के डीएम अनुज झा, पेजावर मठ के पीठाधीश्वर विश्व प्रसन्ना आचार्य स्वामी और गोविंददेव गिरीजी महाराज शामिल हुए।