News Room Post

Rajasthan: ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को लेकर फेसबुक पेज से की गई आपत्तिजनक पोस्ट, खुद को बताया आईजी

shivling gyanvapi masjid

नई दिल्ली। राजस्थान में एक फेसबुक पेज से हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर घोर आपत्तिजनक पोस्ट लगातार किये जा रहे है। यह पेज अनिल कुमार मीणा ऑफिसियल,पब्लिक फिगर के नाम से संचालित है जिसमे राजस्थान में आईजीपी किशन सहाय मीणा (आईपीएस 2005 बैच) की पुलिस यूनिफार्म वाली फोटो को डीपी की तरह लगा रखा है साथ ही उनके अनेक फोटो और भी इस पेज के अकाउंट पर अपलोड किए गए है। इस फेसबुक पेज को देखने पर यह इस प्रकार प्रतीत होता है जैसे आईपीएस अनिल कुमार मीणा का ही फेसबुक पेज है और तो और इस पेज पर एक मोबाइल नंबर भी दे रखा है जिसके व्हाट्स पर भी स्टेटस में गवर्नमेंट ऑफिसियल लिखा हुआ दिखाई देता है। जब इस पेज पर दिए गए मोबाइल नंबर पर बात की तो उधर से व्यक्ति ने खुद को आईजी-आईपीएस बताया और जयपुर में खुद की उपस्थिति बताई साथ ही इस तरह के के लिखे गए पोस्ट को खुद की अभिव्यक्ति की आजादी बताई। यह फेसबुक पेज पर कल से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है और लोग इसकी रिपोर्ट राजस्थान पुलिस के ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए कर रहे है साथ ही इस पर कठोर कारवाही की मांग कर रहे है, क्योंकि इस पेज से होने वाली पोस्ट हिन्दू धर्म के देवी देवताओं को लेकर बेहद ही आपत्तिजनक है।

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के बाद मिले शिवलिंग पर भी इस पेज से बेहत आपत्तिजनक पोस्ट लगातार की गयी, एक पोस्ट में लिख गया कि”हर जगह शिव लिंग ही निकलता है और किसी देवता के पास लिंग नहीं था क्या।” इसी तरह अन्य पोस्ट में लिखा गया “पूरी दुनिया में लिंग पर कंडोम चढ़ाया जाता है पर हमारे देश में दूध, दही, मक्खन, फूल चढ़ाया जाता है,मेरा भारत महान।” एक और पोस्ट जिसमें भगवान विष्णु,शिव और ब्रह्म के लिए आपत्तिजनक शब्द लिखे गए ” ये कैसे पता चला की ये शिव का ही लिंग है ब्रह्मा या विष्णु और अन्य किसी देवता का लिंग नहीं है।”

इस पेज पर पोस्ट डालने वाले अनिल कुमार मीणा को कल राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन ताजुब की बात है पुलिस गिरफ्त में होने और आईजीपी किशन सहाय मीणा को मामले से अवगत करवाने के बाद भी इस फेसबुक पेज से न तो अब तक आईजीपी किशन सहाय मीणा की फोटो हटाई गयी, न ही इस पेज को बंद किया गया और तो और पुलिस गिरफ्त में होने के बावजूद भी इस पेज से आरोपी द्वारा गिरफ्तारी की खबर दी जा रही है। इस पेज पर आईजीपी किशन सहाय मीणा के कई तरह के फोटो मौजूद है।

Exit mobile version