News Room Post

Parliament Monsoon Session: इस वजह से ओम बिरला हुए नाराज, लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने से किया इंकार

नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा को लेकर संसद के मानसून सत्र में लगातार हंगामा देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ रहा है। विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में मणिपुर मुद्दे पर बयान दे। वहीं मणिपुर मामले को लेकर लगातार हो रहे हंगामे की वजह से अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नाराज हो गए है। इतना ही नहीं वो विपक्ष के आचरण से इस कदर खफा हो गए है कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने से इंकार किया कर दिया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की तरफ से फैसला लिया गया है कि जब तक सांसद अपना आचरण ठीक नहीं करते है तब तक वो लोकसभा की अध्यक्षता नहीं करेंगे।

दरअसल मंगलवार को विपक्ष के नेता नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए थे। इतना ही नहीं उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष बिरला के ऊपर पर्चे फाड़कर भी फेंके गए थे। इसी घटना से स्पीकर आहत हो गए है। उन्होंने कहा कि सदन में मर्यादा रखना सबकी जिम्मेदारी है। जब तक अनुशासन बहाल नहीं होता है। वो अध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।

लोकसभा स्पीकर ने पक्ष और विपक्ष के बड़े नेताओं को बुलाकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। बताया जा रहा है कि इसी कारण से आज लोकसभा स्पीकर ओम बिरला संसद भवन पहुंचे हुए है। अपने चैंबर में बैठे रहे। उन्होंने बुधवार को एक भी बार लोकसभा की कुर्सी पर नहीं बैठे।

बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी 10 अगस्त को सुबह 11 बजे जवाब देंगे। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए समय तय हो गया है। चर्चा करने के लिए 17 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। जिस पर 8 अगस्त को चर्चा होगी। अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष लगातार जवाब का इंतजार कर रहा है।

Exit mobile version