News Room Post

Farmers Protest: किसानों ने किया 8 दिसंबर को ‘भारत बंद’ का ऐलान, देशभर में फूंकेंगे पीएम मोदी का पुतला

FARMER PROTEST

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली में चल रहा किसानों का प्रदर्शन अब भारत बंद तक जा पहुंचा है। बता दें कि बीते 9 दिनों से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border) पर बैठे पंजाब और हरियाणा (Punjab And Haryana) के किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान कर दिया है। किसानों ने सरकार से साफ कर दिया है कि, कृषि कानूनों को वापस लिया जाए और नए कानून बनाए जाएं। किसानों को लेकर पास किए गए तीनों कानून किसी भी सूरत में मान्य नहीं हैं। इसको लेकर शुक्रवार को किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikat) ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों के विरोध में 8 दिसंबर को एक दिवसीय भारत बंद का आह्वान किया गया है। किसानों का कहना है कि पूरे देशभर में इस दौरान विरोध में पीएम मोदी का पुतला जलाया जाएगा। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के हरिंदर सिंह लखोवाल (Harinder Singh Lakhowal) का कहना है कि अगर सरकार ने 5 दिसंबर की बैठक में हमारी बातें नहीं मानती है तो हम 8 दिसंबर को भारत बंद करेंगे।

कानून वापस करा कर ही खत्म होगा धरना

लखोवाल ने कहा कि दिल्ली आने के लिए देशभर का किसान तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के सभी किसानों के साथ देशभर के किसानों की मींटिग हुई है। जिसमें यह तय हुआ है कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो भारत बंद करेंगे। उन्होंने कहा कि हम इस धरने को कानून को वापस करा कर ही खत्म करेंगे।

भारत बंद को लेकर यह है प्लान

वहीं भारत बंद को लेकर लखोवाल ने कहा कि 5 दिसंबर को सरकार के पुतले फूंके जाएंगे। लेकिन उससे पहले 7 तारीख को मेडल वापस किए जाएंगे। 8 तारीख को पूरा देश बंद करने का प्लान है। उन्होंने कहा भारत बंद के दौरान सभी नाके बंद किए जाएंगे। यह हमारी लंबी लड़ाई है। सरकार विधानसभा सत्र बुलाए और इन कानूनों को रद्द करे। लखोवाल ने कहा कि, मोदी सरकार द्वारा पास किए गए कानून हमारे लिए कोरोना से भी गंभीर बीमारी हैं।

बता दें कि दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर से किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, “8 तारीख को पूरा भारत बंद रहेगा। इस बार 26 जनवरी की परेड में किसानों के पूरे सिस्टम को शामिल किया जाए। ट्रैक्टर हमेशा उबड़-खाबड़ ज़मीन पर ही चला है उसे भी राजपथ की मखमली सड़क पर चलने का मौका मिलना चाहिए।”

वहीं सिंघु बॉर्डर से भारतीय किसान यूनियन के जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि, “5 दिसंबर को मोदी सरकार और कॉर्पोरेट घरानों के पुतले पूरे देश में फूंके जाएंगे। 7 तारीख को सभी वीर अपने मेडलों को वापिस करेंगे। 8 तारीख को हमने भारत बंद का आह्वान किया है व एक दिन के लिए सभी टोल प्लाज़ा फ्री कर दिए जाएंगे।”

Exit mobile version