News Room Post

दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद बहकी भाजपा MLA की जुबान, केजरीवाल को कहा ‘आतंकवादी’

op sharma kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों में जहां आम आदमी पार्टी की जबरदस्त जीत हुई है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी को 8 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है। हालांकि BJP की तरफ से मनोज तिवारी ने दावा किया था कि वो 48 सीट जीतने वाले हैं लेकिन जब नतीजे आए तो भाजपा के खाते में महज 8 सीटें ही आ सकीं।

इस चुनाव में मिली करारी हार के बाद भाजपा नेताओं की जुबान भी बहकी नजर आ रही है। दिल्ली के विश्वासनगर विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले भाजपा नेता ओपी शर्मा ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्हें आतंकवादी कह दिया।

बता दें कि ओपी शर्मा ने कहा कि केजरीवाल के लिए ‘आतंकवादी’ सबसे सही शब्द है। केजरीवाल भ्रष्ट व्यक्ति हैं। उन्हें आतंकियों के साथ सहानुभूति है। वो देश में पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता की भूमिका निभा रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘केजरीवाल भारतीय सेना पर सवाल उठाते हैं और टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करते हैं।’

गौरतलब है कि विश्वासनगर विधानसभा सीट से भाजपा के ओम प्रकाश शर्मा ने 65830 वोट हासिल कर जीत हासिल की है। उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने दीपक सिंगला को उतारा था, जिन्हें 49373 वोट मिले। वहीं कांग्रेस के गुरचरण सिंह को यहां से महज 7881 वोट मिले हैं।

Exit mobile version