News Room Post

Tussle in I.N.D.I.A. Alliance: ढह जाएगा विपक्ष का INDIA, अखिलेश यादव के इस कदम के बाद संभावना

Tussle in I.N.D.I.A. Alliance

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा विपक्षी दलों के सुर बदलते जा रहे हैं। अभी कुछ समय पहले ही विपक्षी दलों ने मिलकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ INDIA गठबंधन बनाया था। इस गठबंधन को बनाकर विपक्ष ये दावा कर रहा था कि वो अब भारतीय जनता पार्टी को आगामी चुनावों में मात तो देगा ही साथ ही उससे धीरे-धीरे सत्ता से बाहर ही कर देगा लेकिन अपने इस दावे को साबित करने से पहले ही विपक्ष के I.N.D.I.A. Alliance में दरार (Tussle in I.N.D.I.A. Alliance) पड़ती नजर आ रही है। संभावनाएं ये भी जताई जा रही है कि जल्द ही विपक्षी दलों का ये I.N.D.I.A. Alliance जल्द टूट जाएगा।

सपा के इस ऐलान से I.N.D.I.A. Alliance टूटने की खबरें तेज

दरअसल हुआ कुछ यूं है कि उत्तर प्रदेश में दूसरे बड़े दल का वर्चस्व रखने वाली समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश में दो और उम्मीदवारों की घोषणा की है। इससे पहले बीते बुधवार को मेहगांव, भांडेर, निवाड़ी और राजनगर सीटों पर समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों का ऐलान किया था। अब धौहानी सीट से विश्वनाथ सिंह गौड़ मरकाम और चितरंगी से श्रवण कुमार सिंह गौड़ के अलावा मेहगांव, भांडेर, निवाड़ी और राजनगर सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारकर सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस पार्टी को झटका है। वो इसलिए क्योंकि सपा (समाजवादी) ने मध्य प्रदेश की जिन 6 सीटों पर उतरने का ऐलान किया है उनमें से तीन जगहों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।

एक तरह से कहा जाए तो ये कांग्रेस पार्टी के लिए दोहरा झटका है क्योंकि INDIA गठबंधन में आने के बाद विपक्षी एकता के तहत कांग्रेस ये ऐलान कर चुकी है कि वो उत्तर प्रदेश के घोसी उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी। अब एक तरफ जहां पहले से ही उत्तर प्रदेश के घोसी उपचुनाव में न उतरने का ऐलान कर कांग्रेस पैर में कुल्हाड़ी मार चुकी थी। वहीं, अब सपा के मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों का ऐलान गांधी परिवार की पार्टी के लिए गले की फांस बनती दिख रही है।

AAP के दिख रहे अलग सुर

विपक्षी दलों के गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) के जल्द टूटने की बात इसलिए उड़ रही है क्योंकि इसमें शामिल दल ऐसे फैसले ले रहे हैं जो कि उनके बीच मतभेदों को दिखा रहे हैं। अभी कुछ समय पहले ही ये बात सामने आई थी कि दिल्ली और पंजाब में अपनी जमीन मजबूत कर चुकी आम आदमी पार्टी (AAP) बिहार के चुनावी मैदान में उतरने जा रही है। बिहार में अपना दबदबा रखने वाली RJD जो कि INDIA गठबंधन में शामिल है उसने AAP के इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि वो INDIA के सिद्धांत को याद रखें। अब जिस तरह से INDIA गठबंधन में शामिल दल एक दूसरे के ही खिलाफ उतने का ऐलान कर रहे हैं उसे देखकर तो यही कहा जा रहा है कि जल्द ये गठबंधन ढह जाएगा…

Exit mobile version